भक्त जन बिना छुये ही बजा सकेंगे मंदिर की घंटी, मुस्लिम शख्स ने कर दिखाया कमाल

काठमांडू। कोरोना संक्रमण छुआ-छूत की बीमारी है। इसलिए लोग एक दूसरे के संपर्क में आने या फिर सामूहिक रूप से छूने वाली चीजों को छूने से बचने की सलाह दी गई है। केंद्र सरकार की अडवाइजरी के बाद राज्य सरकारों ने धार्मिक स्थलों को खुलने की अनुमति दे दी हैं। मंदिर में बजने वाली एक घंटी को कई लोग छूते हैं जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसलिए अधिकतर मंदिरों ने घंटी को बजाने पर रोक लगाई हुई है।

मस्जिदों में अजान हो रही है लेकिन मंदिर में घंटी क्यों नहीं बज रही है? इस बात ने दूसरी फेल नाहरू भाई को सोचने पर मजबूर कर दिया। वो कहते हैं न आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है। नाहरू भाई ने अपने अविष्कार से ऐसा कमाल दिखा दिया कि मंदिर के भक्त खुशी से झूम उठे।

नाहरू भाई ने विश्व प्रसिद्ध मंदिर पशुपति नाथ मंदिर की घंटी में सेंसर लगा दिया। डेढ़ फुट की दूरी से हाथ दिखाने पर अपने आप ही घंटी बजने लगती है।

नाहरू भाई कहते हैं कि- जब एक साथ मंदिर की घंटी और मस्जिद में अजान होगी तो हो सकता है कि ईश्वर हमें जल्दी से कोरोना से मुक्ति देगा। मालिक (ईश्वर) से यही दुआ है कि जल्दी से जल्दी कोरोना से छुटकारा दें ताकि हर देश में घंटी जल्दी से बचने लग जाए।

मंदिर में आए भक्तों ने कहा कि – इस तरह की घंटियों को हर एक मंदिरों में लगाया जाना चाहिए ताकि लोग संक्रमण से भी बचे रहें और भगवान के दर्शन भी करते रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.