ज्वाइन करने के कुछ देर बाद ही BJP ने कपिल गुर्जर को दिखाया बाहर का रास्ता, शाहिन बाग में की थी फायरिंग
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के दौरान शाहीन बाग में 3 राउंड फायरिंग कर सुर्खियों में आया कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैसला आज गाजियाबाद में बीजेपी में शामिल हो गया। लेकिन शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही भाजपा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।
इससे पहले गाजियाबाद में बीजेपी के स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में नेताओं ने माला पहनाकर कपिल को पार्टी का आधिकारिक सदस्य बनाया था। भाजपा में शामिल होने के बाद कपिल गुर्जर ने कहा था कि हम बीजेपी के साथ हैं, बीजेपी हिंदुत्व को मजबूत कर रही है, हिंदुत्व को आगे ले जाना चाहती है। मैं हिंदुत्व के लिए काम करना चाहता हूं, इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं। इससे पहले मेरा किसी भी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं था। मैं RSS के साथ भी जुड़ा हूं।
भाजपा ने शाहीनबाग गोली कांड वाले कपिल गुज्जर की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर थी।@pbhushan1 अब जवाब दो?? pic.twitter.com/yNWhrwGrbG
— #DevOza | देव | (@devswarup_) December 30, 2020
गौरतलब है कि इसी साल के शुरुआती महीनों में जब दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और NRC को लेकर आंदोलन चल रहा था, उसी दौरान शाहीन बाग में गोली चलाने के बाद कपिल गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। कपिल ने एक फरवरी को सीएए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की चेतावनी के बाद हवा में तीन गोलियां चलाई थीं। इस दौरान उसने सांप्रदायिक नारे भी लगाए थे। गिरफ्तारी के बाद 25 हजार रुपए के निजी मुचलके पर उसे छोड़ दिया गया था।
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने जमानत अर्जी का पुरजोर विरोध किया और दलील दी कि कपिल के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और मामले की जांच प्रारंभिक चरण में है। हालांकि उसका प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल सबूत के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और मामले में गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे। गौरतलब है कि फायरिंग से कपिल ने एक के बाद एक कई फेसबुक लाइव किए थे। इसमें एक फेसबुक पोस्ट में उसने लिखा था कि ‘शाहीन बाग, खेल खत्म’। वहीं, एक अन्य पोस्ट में कपिल ने दोस्तों को लिखा कि उसे कॉल न करें। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान वह चिल्लाता रहा, ”हमारे देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी और किसी की नहीं चलेगी।”