नर्सिंग इंस्टिट्यूट की छात्राओं के सब्र की परीक्षा लेने को करता था यौन शोषण, गिरफ्तार
खूंटी। नर्सिंग की छात्राओं के ‘सब्र’ का इम्तिहान लेने के लिए उनसे छेड़छाड़ और यौन शोषण करने के आरोप में झारखंड के एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के निदेशक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि एनजीओ की ओर से राज्य के खूंटी जिले में चलाए जाने वाले नर्सिंग इंस्टिट्यूट की कई स्टूडेंट्स ने निदेशक पर यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया था।
पीड़िताओं के मुताबिक, इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर बबलू उर्फ परवेज आलम छात्राओं के सब्र का इम्तिहान लेने को उन्हें पकड़ कर अपने हाथ उनके कपड़ों में डालता था।
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, आरोपी परवेज आलम पिछले काफी समय से नर्सिंग छात्राओं को अपना शिकार बनाता रहा है।
झारखंड: नर्सिंग इंस्टिट्यूट की छात्राओं के सब्र की परीक्षा लेने को करता था यौन शोषण, गिरफ्तारझारखंड: नर्सिंग इंस्टिट्यूट की छात्राओं के सब्र की परीक्षा लेने को करता था यौन शोषण, गिरफ्तार pic.twitter.com/vOcLnP9bsO
— ANAND SHARMA (@aaptaknews) March 14, 2021
परवेज आलम की करतूतों का खुलासा उस समय हुआ जब कुछ छात्राओं ने अपनी पीड़ा एक समाजिक कार्यकर्ता से शेयर की। छात्राओं की मौखिक शिकायत के आधार पर सोशल ऐक्टिविस्ट लक्ष्मी बखला ने इस संबंध में राज्यपाल को चिट्ठी लिखी।
इसके बाद ब्लॉक डेवलेपमेंट ऑफिसर (BDO) के अधीन जांच शुरू की गई और स्थानीय महिला थाने की एक टीम को भी इंस्टिट्यूट भेजा गया। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को भेज दी है और NGO के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।