कांग्रेस नेता चिदंबरम ने उठाए रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर सवाल, तो देखिए किस तरह यूजर्स ने लगा दी क्लास

न्यूज़ डेस्क। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को रिकॉर्ड 86 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज दिए गए। दी गई। यह एक दिन में सबसे अधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड है, लेकिन कांग्रेस को ये रिकॉर्ड हजम नहीं हुई। राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं। “एक दिन” के टीकाकरण के विश्व “रिकॉर्ड” के पीछे यही रहस्य है। मुझे यकीन है कि इस “करतब” को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी! इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कौन जाने, हो सकता है मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए। ‘मोदी है, मुमकिन है’ को अब पढ़ना चाहिए ‘मोदी है, चमत्कार है।’

ट्वीट करते ही चिदंबरम सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने उन्हें क्लास लगानी शुरू कर दी। यूजर्स ने पूरा डेटा सामने रखकर उन्हें बताया कि सिर्फ सोमवार ही नहीं अन्य दिनों में भी किस तरह तेजी से टीकाकरण का काम चल रहा है। आप भी देखिए किस तरह लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.