कांग्रेस नेता चिदंबरम ने उठाए रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर सवाल, तो देखिए किस तरह यूजर्स ने लगा दी क्लास
न्यूज़ डेस्क। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को रिकॉर्ड 86 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज दिए गए। दी गई। यह एक दिन में सबसे अधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड है, लेकिन कांग्रेस को ये रिकॉर्ड हजम नहीं हुई। राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं। “एक दिन” के टीकाकरण के विश्व “रिकॉर्ड” के पीछे यही रहस्य है। मुझे यकीन है कि इस “करतब” को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी! इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कौन जाने, हो सकता है मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए। ‘मोदी है, मुमकिन है’ को अब पढ़ना चाहिए ‘मोदी है, चमत्कार है।’
कौन जाने, हो सकता है मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए।
'मोदी है, मुमकिन है' को अब पढ़ना चाहिए 'मोदी है, चमत्कार है'
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 22, 2021
ट्वीट करते ही चिदंबरम सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने उन्हें क्लास लगानी शुरू कर दी। यूजर्स ने पूरा डेटा सामने रखकर उन्हें बताया कि सिर्फ सोमवार ही नहीं अन्य दिनों में भी किस तरह तेजी से टीकाकरण का काम चल रहा है। आप भी देखिए किस तरह लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं…
Maybe the ‘hoarding’ began Saturday then ? Oops no, Saturday June 19 was the best ever Saturday.
Must be Friday ? Nope, June 18 was the 4th best but very close to the top, and Fridays in June take up 3 of top 4.
— Suraj (@surajbrf) June 23, 2021
You’re making the mistake of bringing a pocket knife to a gun fight. You think the data is hard to find ? Wrong. This data is readily available on https://t.co/wF0dzCj1pf and https://t.co/sBdesvAbAs . Gets updated 2x every day except Sunday, since March.
4/
— Suraj (@surajbrf) June 23, 2021
मोदी जी वैक्सीन लगाने में विश्व रिकॉर्ड बनाया
कांग्रेस पार्टी ने तो घोटालों में विश्व रिकॉर्ड बनाया था
आपकी पार्टी के बहुत विश्व रिकॉर्ड है देश का बंटवारा धर्म के नाम पर हिंदुओं का ,नरसंहार ,सिखों, का नरसंहार उन, करतब, को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह नहीं मिलेगी— 🇮🇳Bhupendr Singh🇮🇳 (@Bhupend75873402) June 23, 2021
पी.चिदम्बरम को ऐसे बकवास ट्वीट करनें के बजाय यदि उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाया हो तो पहले वैक्सीन लगवना चाहिए। उनके लिए यह जरूरी है।क्योंकि वे अपने कारनामों के लिए जमानत पर हैं। पता नहीं उन्हें कब तिहाड़ जेल लौटना पड़े। तिहाड़ जेल में हजारों लोग हैं जहाँ संक्रमण का खतरा ज्यादा है।
— Ajay Kant Tiwari (@AjayKantTiwari6) June 23, 2021
दूसरे दिन भी 50 लाख से ज्यादा टीके लगे हैं
पूरे NEW ZEALAND की जन संख्या से ज्यादा
पप्पू के साथ आप भी मंद बुद्धि हो चले हो
— ♔K° (@Kaushal_75) June 22, 2021
कल दिन में वैक्सीन लगाने का रिकार्ड बना था,
और रात में बरनॉल लगाने का। 😝😝
— Ashok Sheokand🇮🇳 (@AshokKumarSheo8) June 22, 2021
बालकोनी में गोभी उगाकर करोड़ों रुपये कमाने की तरकीब से गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने के बाढ़ अभी भी टूल किट एजेंडा से चिपके हैं।
— Astro Satish Sharma (@SatyaishSatish) June 22, 2021