कोरोना वायरस की रिपोर्ट करने वाली चीनी पत्रकार को हिरासत में यातना, जबरन ट्यूब से दिया जा रहा खाना
नई दिल्ली। वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस की शुरुआती रिपोर्टिंग को लेकर गिरफ्तार की गई महिला चीनी पत्रकार को 24 घंटे निगरानी में रखा जा रहा है। अब खबर आई है कि महिला पत्रकार ने विरोध में भूख हड़ताल शुरू कर दी है जिसके बाद उसे जबरन ट्यूब के माध्यम से खाना खिलाया जा रहा है।
डेली मेल की खबर के मुताबिक महिला पत्रकार झांग झान 5 साल जेल की सजा काट रही हैं। चीन की पुलिस ने उन्हें मई में तब गिरफ्तार किया था जब उन्होंने वुहान प्रशासन पर कोरोना वायरस को लेकर ठीक तरीके से काम नहीं करने का आरोप अपनी रिपोर्ट में लगाया था। पुलिस ने उन पर लड़ाई और लोगों को भड़काने का आरोप लगाया गया था।
झांग के वकील ने बताया कि 37 वर्षीय पूर्व वकील की महामारी की सच्चाई रिपोर्ट करने के लिए तारीफ मिली थी लेकिन अब उसे दिन और रात 24 घंटे निगरानी में रखा जा रहा है। यही नहीं उसे जबरन मुंह और नाक से जबरन ट्यूब के जरिए फोर्स फीडिंग कराई जा रही है। कोर्ट के जो कागज ऑनलाइन स्रोतों से सामने आए हैं उनके मुताबिक शंघाई के सरकारी अभियोजकों ने झांग के ऊपर झूठी जानकारी फैलाने का आरोप लगाया था।
झांग चीन की ऐसी चौथी रिपोर्टर हैं जिन्हें वुहान से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी की रिपोर्ट करने के लिए हिरासत में लिया गया है। इन सभी रिपोर्टर के बारे में हिरासत में लिए जाने के बाद से कोई सार्वजनिक जानकारी सामने नहीं आई है। मानवाधिकार कार्यकर्ता लगातार चीन सरकार से झांग झान की रिहाई की मांग करते रहे हैं। डेली मेल को न्यूयॉर्क आधारित मानवाधिकार संगठन ने बताया झांग को उस काम की सजा दी रही है जिसकी दुनिया को सबसे ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने वुहान से शुरू हुई इस महामारी के बारे में रिपोर्ट दुनिया के सामने दी।