कांग्रेस के आगे नतमस्तक ठाकरे सरकार : राजीव गांधी के नाम पर किया आईटी पुरस्कार देने का फैसला, किस तरह हो रही है किरकिरी…

न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस के आगे नतमस्तक होते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के नाम पर एक पुरस्कार देने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के आईटी राज्य मंत्री सतेज पाटिल का कहना है कि राज्य सरकार ने समाज की मदद करने वाले आईटी सेक्टर में सर्वोच्च संगठनों को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के नाम पर एक पुरस्कार घोषित किया है। सतेज पाटिल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र के आईटी राज्य मंत्री के रूप में यह घोषणा करते हुए मेरा दिल गर्व से भर जाता है कि MVA सरकार स्वर्गीय राजीव गांधी जी के नाम पर 20 अगस्त 2021 को एक अवॉर्ड घोषित करेगी। जिसका उद्देश्य आईटी सेक्टर में सर्वोच्च संगठनों को प्रोत्साहित करना है।

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे जिस कांग्रेस को लताड़ते रहते थे, उन्हीं के बेटे उद्धव ठाकरे आज कांग्रेस के रहमोकरम पर हैं। सत्ता के लिए सिद्धातों से समझौता कर कुर्सी से चिपके हुए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स शिवसेना सरकार को फटकार लगा रहे हैं। कोई कह रहा है कि महाराष्ट्र का ही नाम बदल कर ‘राजीव प्रदेश’ कर दो तो कोई कह रहा है कि जावा, ऑरेकल, क्लाउड सर्विसेज और माइक्रोसॉफ्ट के नाम के आगे भी राजीव गांधी’ लगा दो। देखिए किस तरह हो रही है किरकिरी…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.