कांग्रेसी राज्यों का नया कारनामा: कचरे में फेंकने और गड्डे में गाड़ने के बाद अब फ्रीज में जमाकर बर्बाद कर दिए गए टीके
न्यूज़ डेस्क। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के हर व्यक्ति को टीका लगाने का प्रयास कर रही हैं। देश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना टीके की दी जा चुकी खुराक की संख्या 23.61 करोड़ के पार हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देश के सभी लोगों को मुफ्त टीकाकरण की बात कही है। इस सबके बाद भी कुछ कांग्रेस समर्थित राज्य टीके को लेकर हो-हल्ला कर रहे हैं और कमी का रोना रो रहे हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन राज्यों में कोरोना टीके की लाखों खुराकें बर्बाद हो चुकी हैं।
राजस्थान का वैक्सीनेशन मॉडल
कोरोना वैक्सीन के टीके को कचरे में फेंकने और गड्ढे में गाढ़ने के बाद अब फ्रीज में जमाकर बर्बाद किया जा रहा है। एक भी वैक्सीन की बर्बादी किसी को सुरक्षा कवच से वंचित करना है।वैक्सीन को लेकर सरकारी कुप्रबंधन फिर से सिद्ध हो गया है। #GehlotWastedVaccine pic.twitter.com/zis6uXNzLV
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 7, 2021
राजस्थान में कोरोना टीके को कचरे में फेंकने और गड्डे में गाड़ने के बाद अब अब फ्रीज में जमाकर टीके बर्बाद करने का मामला सामने आया है। दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार राज्य के रघुनाथपुरा पीएचसी में कोरोना वैक्सीन की 50 वायल, यानी 500 डोज को फ्रिज में जमा कर बर्बाद कर दिए गए। फ्रिज में तापमान 2-8 डिग्री सेल्सियस तक रहना चाहिए, लेकिन इसका ध्यान नहीं रखा गया।
गहलोत का वैक्सीनेशन मॉडल
वैक्सीन को कचरे में फेंक दो….
वैक्सीन को गड्ढे में गाढ़ दो….
वैक्सीन को फ्रिज में जमा दो…..और चिल्लाते रहो…केंद्र सरकार ने ये नहीं दिया, केंद्र सरकार ने वो नहीं दिया ! #GehlotWastedVaccine pic.twitter.com/E7XNldzpiv
— Ramlal Sharma (@ramlalsharmabjp) June 7, 2021
अब डूंगरपुर से वैक्सीन ख़राब होने की खबर है।
इस बार 500 लोगों का सुरक्षा कवच बर्बाद किया गया है।
गहलोत जी और उनकी टीम वैक्सीन खराब कर कृत्रिम कमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि कोरोना काल में हुई लापरवाही की जिम्मेदारी केंद्र पर डाली जा सके।#GehlotWastedVaccine #Rajasthan pic.twitter.com/FCxG7f2mWs— Dr. Sumesh Vijay (@SvijayDr) June 7, 2021
रिस रिस कर पाप बाहर आ रहे हैं कांग्रेस के 👎 pic.twitter.com/TfTeLNanvN
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) June 7, 2021