दक्षिण-पश्चिम मानसून के केरल में दस्तक देने की उम्मीद : मौसम विभाग
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुरुवार को केरल में दस्तक दे दी है, जबकि इसके आने की तारीख 1 जून की थी। यहां दोपहर 1.30 बजे आईएमडी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि विभाग ने देश में 14 वेदर स्टेशन बनाए हैं। इन स्टेशनों में 60 प्रतिशत स्टेशनों पर दो दिनों से लगातार 2.5 मिमी या उससे अधिक बारिश दर्ज की गई। यह मानसून का सबसे प्रमुख लक्षण है। केरल में वर्षा का स्थानिक वितरण पिछले दो दिनों के दौरान काफी व्यापक रहा।
♦ Under the influence of a trough at mean sea level off Karnataka-Kerala coasts and strengthening of westerly wind in lower tropospheric levels; scattered to widespread rainfall accompanied with thunderstorm, lightning and gusty winds.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 3, 2021
इसने यह भी बताया कि अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों, केरल के बाकी हिस्सों और लक्षद्वीप के दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और मध्य बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ने की संभावना है।
मई के महीने में केरल में अच्छी बारिश हुई है, जो सामान्य गर्मी की बारिश से काफी अधिक है। हालांकि, राज्य की राजधानी में मौसम साफ है और धूप भी तेज है।