देश के समर्थन में लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार समेत अन्य सेलिब्रिटीज के ट्वीट्स की उद्धव सरकार करेगी जांच
मुंबई। किसान आंदोलन को लेकर पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद हंगामा खड़ा हो गया। जिसके बाद रिहाना के ट्वीट का जवाब देने के लिए की कई हस्तियों ने ट्वीट किया। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, लता मंगेशकर समेत कई हस्तियों के ट्वीट्स की जांच कराने की बात कह रही है।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र सरकार से ट्वीट की जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कुछ हस्तियों के ट्वीट के बारे में जानकारी दी और कहा कि इनमें कुछ शब्द ऐसे हैं जो शक पैदा कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने भाजपा कनेक्शन की जांच की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि हमने गृह मंत्री से बात की है और उन्होंने इंटेलिजेंस विभाग को जांच के आदेश दे दिए हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि रिहाना के ट्वीट के बाद सरकार हरकत में आ गई और विदेश मंत्रालय ने जो ट्वीट किया उसे हमने पहली बार देखा है। इसके साथ ही उन्होंने हस्तियों द्वारा ट्वीट किए जाने की टाइमिंग और शब्दों को लेकर संदेह जाहिर किया और कहा कि क्या इन लोगों को ट्वीट करने के लिए कोई स्क्रिप्ट दी गई थी ?