जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ एक्शन में सीएम योगी, बोले- लगेगा NSA और जब्त होगी प्रॉपर्टी
लखनऊ। UPATS ने बीते कल नोएडा में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ा जिन्होंने दिल्ली यूपी समेत कई जगहों पर करीब 1 हजार से अधिक लोगों का जबरन धर्मांतरण कर उन्होंने मुसलमान बनाया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से एक खुद हिंदू से मुसलमान में परिवर्तित हुआ है और अब ISI से फंडिंग लेकर भारत में 1000 से अधिक लोगों का अवैध तरीके से धर्मांतरण कर चुका है। ऐसे में अब योगी सरकार राज्य में सख्ती अपनाने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लेते हुए जांच एजेंसियों को मामले की पूरी तह तक जाने का निर्देश दिया है।
सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग भी जबरन धर्मांतरण के मामले में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ यूपी में NSA भी लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही प्रशासन अब ऐसे लोगों की संपत्ति को जब्त भी करेगी। सीएम योगी इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और सख्ती दिखा रहे हैं। ज्ञात हो कि राज्य में धर्म बदलवाने को लेकर यूपी में पहले ही सख्त कानून लागू है।
गौरतलब है कि सोमवार के दिन यूपी ATS ने ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ा है जो अवैध तरीके से लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने पर मजबूर करता है। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में उमर गौतम और जहांगीर काजमी को गिरफ्तार किया गया है जो कि दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले हैं। उमर गौतम खुद हिंदू से धर्म परिवर्तन कराकर मुसलमान बना है। इन्हें धर्म परिवर्तन कराने के लिए पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI से फंडिंग भी मिलती है।