राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। भोपाल SP ने बताया कि हमने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और 200 अन्य के खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया है। इन लोगों ने इंडस्ट्रियल एरिया में कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। हमने इन लोगों के खिलाफ आईपीसी व महामारी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

दरअसल भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया में एक पार्क की जमीन को आरएसएस से जुड़ी संस्था को दिया गया है, इसी के खिलाफ कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरी थी। रविवार को हुए इस प्रदर्शन में दिग्विजय सिंह ने समर्थकों के साथ जमकर विरोध किया और 75 साल की उम्र में वह बैरिकेडिंग पर चढ़ते दिखे। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। लेकिन इन सब के बावजूद दिग्विजय सिंह ने पीछे ना हटते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़ते दिखे।

जो जमीन आरएसएस से जुड़ी संस्था को दी गई है उस जमीन के भूमि पूजन का विरोध करने का दिग्विजय सिंह ने ऐलान किया था। जिसकी वजह से पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग लगा रखी थी। लेकिन दिग्विजय सिंह प्रदर्शनकारियों के साथ वहां पहुंचे और बैरिकेडिंग पर चढ़ने लगे। दिग्विजय सिंह के बैरिकेडिंग पर चढ़ने की तस्वीर सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए कांग्रेस को नसीहत दे रहे थे कि उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.