मंच में दूल्हे ने जड़ा फोटोग्राफर को थप्पड़, दुल्हन हुई लोटपोट, Video वायरल

हैदराबाद। आज के दौर में फोटो और वीडियो का काफी महत्व है। कोई भी बर्थडे, शादी, या फंक्शन के उन मीठी यादों को संजोना जो दशकों तक यादगार बना रहे। बदलते दौर के साथ बने रहने के लिए फोटोग्राफर खुद को अपडेट कर रहे हैं। नवीन रूप से नए तरीकों की खोज करना और विभिन्न तकनीकों के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश करना। इनमें से अधिकांश आकर्षक और काफी दिलचस्प हैं।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी पॉप्युलर हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं। दरअसल वीडियो है ही इतना मजेदार जिसे देखकर लोग खुद की मुस्कान को रोक नहीं पा रहे है। इस वीडियो को अभी तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि खबर लिखे जाने तक इसे करीब 46 हजार लोग लाइक कर रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो को रेणुका मोहन नाम की ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। हालांकि इस बात का पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो कब और कहां का है।

वायरल हो रहा वीडियो एक मैरिज फंक्शन का है जहां स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन है। वीडियो में दिख रहा है कि शादी के दौरान जयमाला के स्टेज पर एक दुल्हन और दूल्हा नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक फोटोग्राफर लगातार दुल्हन की फोटो क्लिक करता है जबकि स्टेज पर दुल्हा भी है। कुछ देर दूल्हा शांत रहा लेकिन जब उससे रहा नहीं गया तो उसने फोटोग्राफर को ही जोर एक थप्पड़ जड़ दिया।

इसके बाद जो हुआ वो और भी हैरान करने वाला था। फोटोग्राफर थप्पड़ खाकर मुस्कराने लगा तो दुल्हन इस कदर हसने लगी की हंसते-हंसते लोटपोट हो गई और स्टेज पर बैठ गई। इस दौरान दूल्हा स्टेज पर घूमने लगा। वीडियो को अभी तक 2 लाख 7 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि 8 हजार के करीब लोग रिट्वीट कर चुके हैं और 32 हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं।

एक यूजर ने लिखा- दुल्हन को धन्यवाद कहिए क्योंकि उसने हालात बिगड़ने से बचा लिए और कैमरामैन को भी बुरा नहीं लगने दिया वरना हालात बिगड़ सकते थे।
#8217; वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, अच्छा आईडिया है, मैं अपने क्रश की शादी में एक फोटोग्राफर के रूप में जाऊंगा।

#8217; वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,- कितने बेहतरीन तरीके से दुल्हन ने गर्मागर्मी के माहौल को मजाक वाले माहौल में तब्दील कर दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.