Facebook-Twitter के अधिकारियों को संसदीय समिति का समन, 21 जनवरी को होंगे पेश

नई दिल्ली। संसदीय समिति ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चर्चा के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों को 21 जनवरी को बुलाया है। इस बैठक में नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और सोशल मीडिया प्लेफॉर्म के दुरुपयोग रोकने के मुद्दे पर बातचीत होगी। गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में भी दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अधिकारियों को संसद की संयुक्त समिति ने डेटा प्रोटेक्शन और निजता के मसले पर जानकारी लेने के लिए बुलाया था।

अगले 21 जनवरी को दो बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर के अधिकारी संसदीय समिति के सामने पेश होंगे और माना जा रहा है कि उसके सामने देश में हो रहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बेजा इस्तेमाल को लेकर कानून निर्माताओं को अपनी ओर से समाधानों की जानकारी दे सकते हैं। गौरतलब है कि देश में इस समय सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल की घटाएं रोजाना सामने आ रही हैं, जिसपर लगाम कसने की मांग उठ रही है। संसद की यह समिति पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल पर चर्चा कर रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने इसपर चिंता जाहिर की थी, जिसके बाद समिति ने सभी स्टेकहोल्डर्स को उनकी राय जानने के लिए बुलाया था।

गौरतलब है कि डेटा प्राइवेसी को लेकर हुए विवाद के बाद संसद की इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर स्थाई समिति की ओर से यह समन जारी किया गया है। समिति के सदस्यों को जो बैठक का एजेंडा भेजा गया है, उसमें लिखा है ‘इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रॉद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) के प्रतिनिधियों के सबूतों और डिजिटल स्पेस पर महिला सुरक्षा पर खास जोड़ देते हुए सोशल/ऑनलाइन न्यूज मीडिया प्लेटफॉर्म पर नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के विषय पर फेसबुक और ट्विटर के प्रतिधिनियों को सुनने के लिए….

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.