‘फसल बेचनी है तो लाओ भगवान श्रीराम का आधार कार्ड’, पुजारी से बांदा SDM ने मांगा

बांदा(यूपी)। अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सामने आया है। यहां राम जानकी मंदिर के एक पुजारी ने बांदा SDM पर भगवान श्रीराम का आधार कार्ड मांगने का कथित आरोप लगाया है। वहीं, अब यह मामला मीडिया की सुर्खियां में है, जिसके बाद अतर्रा SDM (उपजिलाधिकारी) सौरभ शुक्ला की सफाई भी सामने आई। SDM ने कहा, ‘भगवान का आधार कार्ड लाने वाली बात कहां से आई, यह पुजारी ही बता सकते हैं।’

दरअसल, अतर्रा तहसील के गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहड गांव में 40 बीघा जमीन की रजिस्ट्री राम जानकी मंदिर के नाम दर्ज है, जिसमें बतौर संरक्षक पुजारी रामकुमार दास सारे काम देखते हैं। पुजारी रामकुमार दास मंडी फसल बेचने के लिए पहुंचे तो उनकी फसल लेने से अधिकारियों ने मना कर दिया। उन्होंने इसकी वजह पूछी तो कर्मचारियों ने बताया कि एसडीएम अतर्रा सौरभ कुमार शुक्ला का आदेश है कि बिना आधार कार्ड के किसी भी व्यक्ति की फसल नहीं खरीदी जाएगी।

ज्ञात हो कि मंदिरों में पूजा पाठ करने वाले साधु-संत मंदिर की जमीन में खेती-बाड़ी करके अपने लिए खाने को अनाज पैदा करते हैं। जो बची हुई फसल होती है उसको मंडी में सही दामों पर बेचकर उसी पैसे से मंदिर का विकास और अन्य कार्य करते हैं। लेकिन अब मंदिर के पुजारी रामकुमार दास परेशान हैं कि आखिर वह आधार कार्ड भगवान श्रीराम के फिंगर प्रिंट वगैरह सब कैसे करवाएं।

पुजारी के मुताबिक, अतर्रा SDM सौरभ शुक्ला ने मंदिर परिसर में लगी गेहूं की तैयार फसल को सरकारी क्रय केंद्र में बेचने के लिए श्रीराम का आधार कार्ड मांगा था। जिसे न दिखा पाने पर ई-पोर्टल से गेहूं खरीद का सत्यापन रद्द करने का आरोप लगाया है। तो वहीं, इस मामले पर अतर्रा एसडीएम (उपजिलाधिकारी) सौरभ शुक्ला ने सफाई दी है। उन्होंने सरकार की क्रय नीति का हवाला देते हुए सरकारी क्रय केंद्र में फसल न खरीदे जाने संबंधी असमर्थता जताई थी। भगवान का आधार कार्ड लाने वाली बात कहां से आई, यह पुजारी ही बता सकते हैं। SDM शुक्ला ने कहा कि हो सकता है मैंने आधार कार्ड लाने वाली बात किसी और संदर्भ में कही हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.