ट्वीटर पर एक यूजर ने राहुल से क्यों कहा- गांधी परिवार का पुश्तैनी धंधा है जासूसी, हुए ट्रोल
न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मंगलवार को एक बार फिर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। दरअसर अपनी आदत के मुताबिक राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर उसे भारतीय जासूस पार्टी करार दिया।
उसके डर पर हंसी आती है-
ये #BharatiyaJasoosParty है।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2021
लेकिन ट्वीटर यूजर्स को राहुल गांधी का यह ट्वीट रास नहीं आया और बड़ी संख्या में लोगों ने गांधी परिवार और कांग्रेस के विरोध में ट्वीट करना शुरू कर दिया। विद्यापति ठाकुर नाम के एक यूजर्स ने तो गांधी परिवार की पूरी जन्मकुंडली ही खोलकर रख दी। उसने ट्वीट किया- “आपदा मे अवसर ढूंढना काग्रेंस से सीखे, आखिर 70year का अनुभव है। सत्ता गई, दलाली गई, कमीशन गया, कुछ नहीं मिला तो विदेशी वैक्सीन के लिए लॉबिंग करने लगे।” उसने आगे लिखा कि राहुल का नाना हिटलर का जासूस, मां रूस की एजेंट थी, बेटा चीन का जासूस, जाशूसी करना पुश्तैनी धंधा है।
.
आपदा मे अवसर ढूंढना काग्रेस से सीखे
आखिर 70year का अनुभव है
सत्ता गई दलाली गई कमीशन गया
कुछ नही मिला तो विदेशी वैक्सीन के लिए लाबिग करने लगेकोई बता सकता
ये👇कौन हैनाना हिटलर का जाशूस
मां रूस की एजेट थी
बेटा चीन का जाशूस
जाशूसी करना पुश्तैनी धंधा है❓Follow me for fact💯FB pic.twitter.com/PYX3tCOLt6
— विद्यापति ठाकुर(Vicky)🇮🇳 (@pati_vicky) July 19, 2021
पूरा गांधी परिवार जासूस है भैया
— Nepal Singh Lodhi (@NepalSinghLodh8) July 20, 2021
नेहरू का अइयासी का तो गुणगान सुना था लेकिन जासूस था ए आज सुना।
— Prakash Lakhani 🇮🇳 (@Prakash36350694) July 20, 2021
जब कांग्रेस सरकार थी तो हर महीने 9000 फोन टेप करने के लिए आर्डर जारी होते थे ! pic.twitter.com/dl6QGwhhvz
— Krishney -#TheInfoMedia 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@KrishneyG) July 19, 2021
जब कांग्रेस सरकार थी तो हर महीने 9000 फोन टेप करने के लिए आर्डर जारी होते थे ! pic.twitter.com/dl6QGwhhvz
— Krishney -#TheInfoMedia 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@KrishneyG) July 19, 2021
एक सज्जन राहुल गांधी की रैली देख कर लौट रहे थे
मैंने इतना ही पूछा,आप कांग्रेस समर्थक हो क्या ?
उसने गुस्से में जवाब दिया, दशहरे पर रावण देखने जाते हैं
तो रावण समर्थक हो जाते हैं क्या ?
मैं समर्थक मोदी का हूँ
मगर
भाषण राहुल गांधी के सुनता हूँ
क्योंकि..जीवन में मनोरंजन भी चाहिए 😜— महेश अग्रवाल™ (@MaheshA10684960) July 19, 2021
जासूसी को राष्ट्रहित बतानेवाले PM मनमोहन सिंह महान थे और 50 हजार लोगों की अनजान लिस्ट जो कहां से आई पता नहीं, सही है कि नहीं पता नहीं, जासूसी हुई इसके सबूत नहीं फिर भी PM @narendramodi पर जजमेंट दे दी गई। गजबे है। pic.twitter.com/DrGDQAuroo
— Being Mumbaikar (@Avanish35836817) July 20, 2021
चाइनीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का नामकरण करने वाले को अध्यक्ष बनाया जा रहा है और आप दूसरे का नामकरण कर रहे हैं
जमानत लेने में तनिक भी डर नहीं लगता है, पहली बार भ्रष्टाचार वाले केस में खराब लगता है , वो भी खानदानी बोफोर्स कांड वालों को तो न डर और ना ही शर्म आती है
— Rupam (@Rupam78162446) July 19, 2021
कांग्रेस का जासूसी का खेल तो पुराना है नेहरू ने 20 साल तक सुभाष चंद्र बोस की जासूसी कराई
अभी हाल में कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने पायलट समर्थक विधायकों के फोन टैप कराने के गहलोत पर आरोप लगाए इसके अलावा विधायकों को एसीबी ट्रैप की कार्रवाई कराने की धमकी देने के आरोप लगे हैं pic.twitter.com/yku3hKbRoT
— Atul Misra 🇮🇳 (@Atul_Misra_) July 19, 2021
#Pappu #RahulGlobalInsult #पप्पू_का_प्रमाणपत्र
internationally hits the shining image of @RahulGandhi mentioning in his autobiography #BarDancerDay as lacking aptitude & a nervous student.! 😆😂😆
Some insultspic.twitter.com/3yQ8s0MnGs— Babjipv 🇮🇳 (@pvbabji) July 19, 2021
#Pappu #RahulGlobalInsult #पप्पू_का_प्रमाणपत्र
internationally hits the shining image of @RahulGandhi mentioning in his autobiography #BarDancerDay as lacking aptitude & a nervous student.! 😆😂😆
Some insultspic.twitter.com/3yQ8s0MnGs— Babjipv 🇮🇳 (@pvbabji) July 19, 2021