बिहार चुनाव : गया में कमल छाप मास्क पहन वोट डालने पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार, निर्वाचन आयोग ने FIR के दिए आदेश
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव मं पहले चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच गया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री प्रेम कुमार साइकिल पर सवार होकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे। उनके मास्क पर भी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छपा हुआ था। जब आचार संहिता को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उनकी मंशा नियम उल्लंघन की नहीं है। वहीं निर्वाचन विभाग ने DM को आदेश दिया है कि उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया जाए।
साइकिल से बूथ पर जाने के बारे में मंत्री प्रेमकुमार ने कहा कि वह पर्यावरण संरक्षण को लेकर सचेत हैं। चाहते हैं कि लोग वाहनों का कम से कम प्रयोग करें ताकि प्रदूषण कम से कम हो। यही संदेश देने के लिए वह साइकिल पर मतदान करने जा रहे हैं। प्रेम कुमार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। हर मतदाता को अपने इस मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। वह पूरे परिवार के साथ वोट डालने आए हैं। इसी तरह सबसे अपील कर रहे हैं कि हर कोई मतदाता बन चुके परिवार के एक-एक सदस्य के साथ बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे।