गृहमंत्री मिश्रा बोले बिसाहूलाल ने आपत्तिजनक कुछ कहा है तो संसदीय कार्य मंत्री के नाते मैं माफी मांगता हूँ
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंत्री इमरती देवी पर की गई टिप्पणी के बाद गरमाए राजनीतिक महौल के बीच मंत्री बिसाहूलाल की अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी बैकफुट पर है। जहाँ एक ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को आइटम कहा तो दूसरी ओर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए शिवराज सरकार में मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को रखैल कह दिया। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमलावर होने वाले भाजपा नेता अब मंत्री बिसाहूलाल सिंह के आपत्तिजनक बयान से बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।
मैंने भाजपा सरकार के मंत्री बिसाहुलाल सिंह जी का बयान सुना नहीं है। लेकिन यदि उन्होंने कोई आपत्तिजनक बात कही है तो संसदीय कार्य मंत्री के नाते मैं माफी मांगता हूँ।@BJP4MP pic.twitter.com/2RZPDnwMME
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 20, 2020
मंत्री बिसाहूलाल सिंह एक वायरल हो रहे वीडियो में अनूपपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी को रखैल कहकर संबोधित कर रहे है। जिसको लेकर रिटर्निंग अधिकारी ने भाजपा को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। वही मंगलवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुझे उनके बयान की जानकारी नहीं है, लेकिन संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते मैं माफी मांगता हूं। डॉ. मिश्रा ने यह भी कहा कि क्या कमलनाथ अपने बयान के लिए माफी मांगेंगे या दिग्विजय सिंह कमलनाथ के बयान के लिए माफी मांगेंगे ? चुनाव में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, ताकि कोई 15 महीनों के हिसाब ना मांग लें।
अब मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बिसाहुलाल लाल सिंह ने महिला को लेकर बोले विवादित बोल |अनूपपुर से कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को लेकर की अभद्र टिप्पणी |रखैल शब्द का किया प्रयोग ।
क्या अब भाजपा मौन प्रदर्शन करेगी ? pic.twitter.com/L9Hqa4kksF— Shubham Gupta (@shubhjournalist) October 19, 2020
उल्लेखनीय है कि कमलनाथ के आइटम वाली टिप्पणी पर मचे हंगामें के बीच सोमवार को मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मंत्री बिसाहूलाल ने अनूपपुर से उनके सामने खड़े कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने चुनाव आयोग में दिए हलफनामे में अपनी पहली पत्नी का नहीं, अपनी दूसरी पत्नी राजवती का जिक्र किया है। पहली पत्नी की मौत के बाद विश्वनाथ सिंह ने राजवती से शादी की थी।