कोविड-19 : गुजरात सरकार ने 4 जिलों में आधी रात से नाइट कर्फ्यू का किया ऐलान

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने राज्य के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। यह कर्फ्यू अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट में लगाया जा रहा है। यह आज आधी रात से 28 फरवरी तक लागू रहेगा। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से नाइट कर्फ्यू लगाया जाता रहा है। गुजरात के एडिशनल चीफ सेकरेट्री पंकज कुमार ने बताया कि यह आधी रात से शुरू होकर सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।

गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,65,244 हो गए। विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,401 पर पहुंच गई। विभाग के अनुसार, अब तक राज्य में कोविड-19 के 2,59,104 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 1,739 मरीज उपचाराधीन हैं। गुजरात में 317 बूथों पर रविवार को 6,983 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका दिया गया। राज्य में अब तक 7,91,602 लोगों को टीका दिया जा चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.