इंदिरा गांधी के लुक में सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की तस्वीरें वायरल, जल्द नजर आएंगी पूर्व प्रधानमंत्री के किरदार में

नई दिल्ली। फिल्मों से अधिक अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार कंगना अपने किसी सनसनीखेज बयान की वजह से नहीं बल्कि अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इंटरनेट पर कंगना रनौत की एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है जिसमें वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लुक में नजर आ रही हैं। खुद कंगना रनौत ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फोटो को रीट्वीट किया है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अवतार में नजर आ सकती हैं। इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार खुद कंगना रनौत निभाएंगी। वायरल हो रही फोटो में भी कंगना रनौत को हूबहू पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के अवतार में देखा जा सकता है। इस फोटो में कंगना रनौत अपने पहनावे से लेकर बाल तक इंदिरा गांधी की तरह बनाया हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक कगना रनौत ने शुक्रवार को अपनी पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित फिल्म का ऐलान किया। कंगना की ओर से जारी बयान के अनुसार फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन यह प्रजेक्ट अपने आखिरी स्टेज में है। बताया जा रहा है कि फिल्म इंदिरा की बायोपिक नहीं है लेकिन इस फिल्म में कंगना पूर्व पीएम के तौर पर नजर आएंगी। खुद कंगना ने कहा कि वह भारतीय राजनैतिक इतिहास की आइकॉनिक लीडर के किरदार को निभाने के लिए वो काफी उत्साहित हैं।

कंगना के मुताबिक उनकी अपकमिंग फिल्म एक किताब पर आधारित है, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दो बड़े फैसलों आपातकाल और ऑपरेशन ब्लूस्टार को रेखांकित किया जाएगा। कंगना ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लेखक खुशवंत सिंह की मशहूर पंक्तियां लिखी हैं जो दिरा के बारे में कही गयी थीं। ज्ञात हो कि इंदिरा गांधी के लुक में वायरल हो रही कंगना की तस्वीर उनका पुराने फोटोशूट की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.