IPL 2020 : दिल्ली को हराकर 6वीं बार फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस, जीत के लिए कप्तान रोहित ने बताया क्या था ख़ास प्लान
नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 (IPL 2020) के पहले क्वलिफायर मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 57 रनों से हराया। मुंबई छठी बार IPL के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में ईशान किशन (55 नॉटआउट), सूर्यकुमार यादव (51) और हार्दिक पांड्या (37) के आखिरी के ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम मार्कस स्टोयनिस (65) और अक्षर पटेल (42) की पारी के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के इस प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए और उन्होंने टीम की जमकर तारीफ की।
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में छठी बार फाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान रोहित ने कहा, ‘यह अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। मेरे आउट होने के बाद जिस तरह से डिकॉक और सूर्यकुमार यादव ने मोमेंटम पकड़ा उसे देखकर काफी अच्छा लगा। एक परफेक्ट नतीजा है हमारे लिए। हमने इस मैच में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था। हम एक अलग टीम हैं और हमारा खेलने का तरीका भी अलग है। हम सिर्फ पावरप्ले का फायदा उठाना चाहते थे और उसके बाद पारी को आगे लेकर जाना चाहते थे। हम जानते थे कि हमारे पास आखिरी के ओवरों में रनगति को बढ़ाने की ताकत है।’
रोहित ने ईशान किशन की तारीफ करते हुए कहा, ‘ईशान काफी शानदार फॉर्म में है, तो हमने चाहते थे कि वो टाइम आउट के बाद बस पॉजिटिव रहे। हमने क्रुणाल को भी यही कहा था कि सिर्फ पॉजिटिव माइंड से बैटिंग करते रहो और गेंदबाजों पर प्रेशर बनाकर रखो। बोल्ट और बुमराह दोनों ही शानदार फॉर्म में मौजूद हैं। हमारा एक टीम के तौर पर अलग प्लान था, जिसे हम लागू करने में कामयाब रहे।’