IPL 2020 : हैदराबाद की जीत के साथ खत्म हुआ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सफर, कप्तान कोहली ने बताई हार की यह बड़ी वजह
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 13वें सीजन (IPL 2020) के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB,आरसीबी) की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ RCB का IPL 2020 में सफर भी समाप्त हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने एबी डिविलियर्स (56) की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम ने केन विलियमसन (नॉटआउट 50) और जेसन होल्डर (नॉटआउट 24) की पारियों के चलते इस लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते हुए ही अपने नाम कर लिया। आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए।
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘अगर हम पहली पारी की बात करें तो मुझे नहीं लगता कि स्कोर बोर्ड पर रन काफी थे। हम दूसरे हाफ में इस मैच को बनाया। यह एक ऐसा गेम था जहां आप चूक नहीं कर सकते थे और अगर वहां केन को पकड़ लिया गया होता, तो यह गेम कुछ अलग होता। हालांकि, उन्होंने पहली पारी में हम पर काफी दबाव बनाया। हमने कुछ खराब शॉट्स के चलते विकेट गंवाए, कुछ वो विकेटों के मामले में वो भाग्यशाली रहे और हम स्कोर बोर्ड पर अच्छा टोटल नहीं लगा सके। हमको बल्ले से और अच्छा काम करने की जरूरत थी। हमने गेंदबाजों को छूट दी कि वो जिस एरिया में चाहे गेंदबाजी कर सकते हैं, उनके ऊपर हमने कोई प्रेशर नहीं बनाया। पिछले दो-तीन मैचों में हमने सीधा गेंद फील्डरों के हाथों में मारी, कुछ शानदार शॉट्स भी फील्डरों के पास गए। पिछले चार-पांच मैचों में एक अजीब तरह का फेस रहा।’
कोहली ने युवा बल्लेबाज देवदत पडीक्कल की तारीफ करते हुए कहा, ‘आरसीबी के लिए कुछ चीजें काफी पॉजिटिव रहीं, जिसमें से देवदत पडीकक्ल एक हैं। वो काफी अच्छे तरीके से आगे आए और 400 से ज्यादा रन बनाना कोई आसान काम नहीं है। उन्होंने टीम के लिए काफी अहम योगदान दिया। बहुत खुश हो उनके लिए। बाकी बल्लेबाजों ने भी बल्ले से योगदान दिया, लेकिन वो काफी नहीं था।’