ट्रेन में अंडरवियर पहन घूमने वाले जेडीयू विधायक पर दिल्ली में FIR दर्ज, यात्रियों का आरोप- शराब के नशे में धुत मुंह पर फेंका गंदा पानी

नई दिल्ली। गोपालपुर के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक नए विवाद में फंस गए हैं। वह दो सितंबर को राजेन्द्रनगर से नई दिल्ली जानेवाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर और बनियान में घूमते देखे गए। इस बात को लेकर सहयात्रियों से उनकी झड़प भी हो गई थी। उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे प्रह्लाद पासवान, निवासी जगतपुर, थाना हुलासगंज, जिला जहानाबाद ने इस बारे में नई दिल्ली जीआरपी थाना में FIR दर्ज करायी है। दिल्ली GRP ने विधायक के खिलाफ दर्ज किए गए केस को बक्सर (बिहार) ट्रांसफर कर दिया है।

FIR  के लिए लिए दिए आवेदन में प्रह्लाद ने कहा है कि वह सीट संख्या 22 पर सफर कर रहे थे। उसी कोच में विधायक गोपाल मंडल अन्य तीन लोग कुणाल सिंह, दिलीप कुमार व विजय मंडल के साथ सफर कर रहे थे। ट्रेन जब बिहिया स्टेशन पार कर रही थी तो विधायक बाथरूम जा रहे थे। वह अंडरवियर और बनियान पहने थे। मैंने कहा इस ट्रेन में महिलाएं भी यात्रा कर रही हैं। कम-से-कम गमछा लपेट लें। इतना सुनते ही वह आग बबूला हो गए। अपने साथियों के साथ ट्रेन में बैठे लोगों के सामने मुझसे गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनका दो भर सोने की चेन और दोनों हाथ से अंगूठी छीन ली। मुंह पर गंदा पानी डाल दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक सहित उनके साथ के सभी लोग शराब के नशे में थे। बाद में ट्रेन में चल रहे अन्य यात्रियों ने हस्तक्षेप कर झगड़ा शांत कराया। पुलिस ने इस मामले में अभद्रता और गोल्ड स्नेचिंग का केस दर्ज कर लिया है। सफेद बनियान पहने ट्रेन के डिब्बे में घूमते हुए विधायक की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही हैं।

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने इस घटना पर अपनी सफाई देते हुए कहा है तेजस राजधानी ट्रेन में अंत:वस्त्रों में घूमते हुए, यात्रियों के साथ उनकी कहासुनी इसलिये हुई थी, क्योंकि वह पेट खराब होने की वजह से शौचालय जाने की जल्दी में थे। उन्होंने कहा कि वह ट्रेन में चढ़ने के तुरंत बाद शौचालय जाने की जल्दी में थे। आनन-फानन में अपना कुर्ता-पायजामा उतार दिया व तौलिये को कमर में लपेटने की बजाय कंधे पर डाल दिया। विधायक ने कहा कि उन्होंने केवल अंडरवियर पहना था, क्योंकि यात्रा के दौरान पेट खराब हो गया था। तौलिया अपनी कमर पर लपेटने का समय नहीं था। विधायक ने कहा कि एक यात्री ने उन्हें रोका और पूछा कि वह नग्न क्यों घूम रहे हैं। इसपर उन्होंने कहा कि वह शौचालय से बाहर आए हैं। उस व्यक्ति से उनका परिचय पूछने पर कहा कि- मैं जनता हूं। इसपर मैंने उनसे पूछा कि एक विधायक के साथ ऐसा व्यवहार कौन करता है? विधायक ने कहा कि घटना के समय ट्रेन के डिब्बे में कोई महिला नहीं थी। जब पुलिस उनसे बात करने आई तो उन्होंने कहा कि वह इस बात के लिये शर्मिंदा हैं कि उन्होंने यात्री का हाथ पकड़कर उसे धक्का दे दिया। इसके बाद यात्री से माफी भी मांगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.