जंगली हाथी पर जलता टायर फेंकने वाला गिरफ्तार, जवान ने नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो

नीलगिरी (तमिलनाडु)। एक फिल्म का डायलॉग है कि इंसान सबसे बड़ा जानवर होता है। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में हाथी के साथ हुई दिल दहलाने वाली घटना के बाद यह लाइन बिल्कुल सटीक बैठती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खबर के मुताबिक, तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में मसीनागुड़ी के रिहायशी क्षेत्र में घूमते हुए एक जंगली हाथी पर अज्ञात व्यक्ति ने जलता हुआ टायर फेंक दिया। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना से संबंधित एक वीडियो जारी करते हुए अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि हाथी के एक कान में गहरे जख्म होने के चलते इलाज के दौरान कुछ दिन पहले उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि वीडियो में एक व्यक्ति इमारत से जलती हुई चीज फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे हाथी का कान जख्मी हो गया। बाद में हाथी को एक बांध के पास लेटे हुए पाया गया।

पशु चिकित्सकों ने हाथी के उपचार का प्रयास किया लेकिन उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि बाद की जांच में पाया गया कि कान जलने से हुए घाव के बजाय हाथी की मौत अत्याधिक मात्रा में खून बह जाने एवं अन्य कारणों से हुई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.