जंगली हाथी पर जलता टायर फेंकने वाला गिरफ्तार, जवान ने नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो
नीलगिरी (तमिलनाडु)। एक फिल्म का डायलॉग है कि इंसान सबसे बड़ा जानवर होता है। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में हाथी के साथ हुई दिल दहलाने वाली घटना के बाद यह लाइन बिल्कुल सटीक बैठती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खबर के मुताबिक, तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में मसीनागुड़ी के रिहायशी क्षेत्र में घूमते हुए एक जंगली हाथी पर अज्ञात व्यक्ति ने जलता हुआ टायर फेंक दिया। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना से संबंधित एक वीडियो जारी करते हुए अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि हाथी के एक कान में गहरे जख्म होने के चलते इलाज के दौरान कुछ दिन पहले उसकी मौत हो गई।
It literally brings tears! I can feel that pain,😰 humans are the biggest enemy of this world. They have destroyed everything possible for their self-satisfaction. 🙏#ElephantDeath @ankitasood13 @Sassy_Pharm @MK7786 @sreeramjvc pic.twitter.com/3Di1rF1InB
— Chandu Venkata Satish (@Imchandusatish) January 23, 2021
सूत्रों ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि वीडियो में एक व्यक्ति इमारत से जलती हुई चीज फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे हाथी का कान जख्मी हो गया। बाद में हाथी को एक बांध के पास लेटे हुए पाया गया।
पशु चिकित्सकों ने हाथी के उपचार का प्रयास किया लेकिन उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि बाद की जांच में पाया गया कि कान जलने से हुए घाव के बजाय हाथी की मौत अत्याधिक मात्रा में खून बह जाने एवं अन्य कारणों से हुई।