कल से बदल जाएगा कॉलिंग से जुड़ा ये नियम, मोबाइल पर फोन करने के लिए लगाना होगा ‘0’, टेलीकॉम कंपनियों और ट्राई ने जारी किया संदेश सूचना
नई दिल्ली। 15 जनवरी यानी शुक्रवार से मोबाइल पर कॉलिंग के नियम में बदलाव होने वाला है। 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए आपको शुरुआत में जीरो( 0) लगना होगा। दूरसंचार विभाग से मिली मंजूरी के बाद अब कल से नया नियम लागू हो जाएगा।
15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने पर लोगों को मोबाइल नंबर के आगे जीरो लगाना होगा। दरअसल तेज़ी से खत्म हो रही मोबाइल नंबर सीरीज के चलते दूरसंचार विभाग ने ट्राई( TRAI) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। DoT ने लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉलिंग के लिए 15 जनवरी से मोबाइल नंबर के शुरुआत में जीरो लगाना अनिवार्य कर दिया है। दरअसल 29 मई 2020 को ट्राई ने इसके लिए दूरसंचार विभाग से सिफारिश की थी, जिसे अब कल से लागू कर दिया जाएगा।
ट्राई का कहना है मोबाइल नंबर की सारीज तेजी से खत्म हो रही है। नए नियम से लगभग 2,539 मिलियन नंबरिंग सीरीज बनेंगी। जिसका लाभ मोबाइल ग्राहकों को मिलेगा। दूरसंचार विभाग द्वारा प्रस्ताव को मिली मंजूरी के बाद ट्राई ने सर्कुलर जारी कर इस नए नियम की जानकारी दी थी, जिसके मुताबिक 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले लोगों को शून्य डायल करना होगा।
नए नियम को लेकर टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को संदेश भेज रही है। एयरटेल की ओर से ग्राहकों को इसकी जानकारी दी जा रही है। वहीं ट्राई ने भी संदेश जारी कर ग्राहकों को इसकी सूचना दी है। वहीं रिलायंस जियो ने भी अपन ग्राहकों को मैसेज भेजना शुरू कर दिय है। जिसमें ग्राहकों को जाानकारी दी जा रही है कि लैंडलाइन से मोबाइल पर फोन करते वक्त शुरुआत में 0 जरूर लगाएं।