मेरे सवा साल के वनवास के दौरान कमलनाथ ने प्रदेश को पहुंचाया बहुत नुकसान: मुख्यमंत्री शिवराज

कटनी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी में 54 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, सांसद संजय पाठक समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सवा साल के वनवास के बाद चौथी बार आपकी दुआओं की वजह से मुख्यमंत्री बन गया हूं।

इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सवा साल के वनवास के दौरान ऐसी सरकार आ गई थी जिसने सब सत्यानाश कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने माता-बहनों के लिए जितनी योजनाएं शुरू की थी कमलनाथ सरकार ने सारी बंद कर दी।

उन्होंने गरीबों की ताकत बढ़ाने वाली संबल योजना बंद कर दी। मुख्यमंत्री चौहान ने संबल योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कोई भी हो उनकी उच्च शिक्षा की फीस मम्मी, पापा नहीं मामा भरवाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.