अब केजरीवाल ने रोया दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की कमी की रोना, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई क्लास
न्यूज़ डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काम करने से ज्यादा जोर विज्ञापन और TV पर आने पर देते हैं। वे कोई ठोस काम करने या इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के बजाय हमेशा कमी का रोना रोते रहते हैं। केजरीवाल की एक खूबी यह भी है कि वे अपनी गलती का ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ते रहते हैं। ऑक्सीजन की कमी के बाद अब दिल्ली के सीएम ने कोरोना वैक्सीन की कमी का रोना रोया है। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि दिल्ली में हमारे पास 5-6 दिन की वैक्सीन बची है। आज वैक्सीन की बहुत कमी है, अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करना चाहते हैं। दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के 1.5 करोड़ लोग हैं तो 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए। दिल्ली सरकार को अब तक कुल 40 लाख वैक्सीन मिली है।
आज वैक्सीन की बहुत कमी है, अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करना चाहते हैं। दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के 1.5 करोड़ लोग हैं तो 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए। दिल्ली सरकार को अब तक कुल 40 लाख वैक्सीन मिली है: दिल्ली के मुख्यमंत्री #COVID19 pic.twitter.com/oeFmJMWJFF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2021
केजरीवाल के कोरोना वैक्सीन का रोना रोते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने क्लास लगानी शुरू कर दी। लोगों ने कहा कि कभी खुद भी कुछ कर लिया कीजिए। अब जब आपके करीबी ऑक्सीजन कालाबाजारी में पकड़े गए हैं तो उससे ध्यान हटाने के लिए वैक्सीन का रोना रो रहे हैं। देखिए सोशल मीडिया पर किस तरह से लताड़ लग रही है…
पूरे भारत के सभी मुख्यमंत्रीयों मैं अकेला ये ही ऐसा है जो दिन भर रोता रहता है
— Harish Sharma 🇮🇳 (@MrHarish_) May 8, 2021
सर जी आप महान हो
सर 40 लाख में से कितनी लग चुकी, आपने बताया नही,ओर वो जो ऑक्सीजन के सिलेंडर पकड़े गए है आप का साथी इमरान के पास उस विषय पर कोई कॉन्फ्रेंस हुई सुनना चाहते हैं दिल्ली वाले— Trilok (@mittal8691) May 8, 2021
अगर आक्सीजन मिल जाये,अगर वैक्सीन मिल जाये, अगर दवाई मिल जाये?
सब जब कहीं से मिल जाये तो तुम क्या करोगे भाई?— AJAY MISHRA (@rdpajay) May 8, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री जवाब दे,
जब होस्पिटल और घरों में ओक्सिजन की कमी से लोगो की जान जा रही है,
तब आपके विधायक के घर से 637 ऑक्सीजन के सिलेंडर कहा से आये,
आपके करीबी खान चाचा OXY कॉन्सन्ट्रेटर की कालाबाजारी आपके सरंक्षण में क्यों कर रहे है ?
क्या इन पर NSA नही लगना चाहिये ?
— Daxapatelbjp (@daxapatelbjp) May 8, 2021
तुम बस विज्ञापन कर के सब कुछ भीख में मांगो और मिल जाए तो तुम्हारे विधायक उसकी काला बाजरी करें हद है पनौती बना है दिल्ली के लिए ये 😡😡
— Abha singh (@Abhasin89009555) May 8, 2021
Delhi main crisis isi ke dwara create ki gai hai besharm CM
— puran rawat🇮🇳 (@PuranrawatPuran) May 8, 2021
ग्लोबल टेंडर जारी करो। और वैक्सीन का ऑर्डर दो।देश मे वैक्सीन की कमी इसमे कोई दोराय नही । राज्य सरकारों को हाथ पर हाथ रख कर बैठना नही चाहिए। हर काम तुम केंद्र पर छोड़ देते हो। @ArvindKejriwal जी
— Shiva 🇮🇳 (@Shiva009_) May 8, 2021
अभी तक ऑक्सीजन की कमी थी जब आपियों की चोरी पकड़ ली गई तो वैक्सीन की कमी।
इसने कुछ नहीं किया जिंदगी में, हमेशा दूसरों के भरोसे रहा, उन पर आरोप लगाए कि देखो ये कर नहीं रहे हैं ये नही चाहते कि मेरी चिता में कोई आग देने वाला हो।— SARVESH (@sarveshkrcht) May 8, 2021
अजीब है ये आदमी जब भी आता है भीख ही माँगता है ये मिल जाए वो मिल जाए,,, साहब को CM केवल प्रचार करने के लिए बनाया गया है…
— मौर्या संतोष (@chhotu1990) May 8, 2021
पिछले 31 दिनों में प्रतिदिन औसत मात्र 64,905 वैक्सीन लगाने वाली केजरीवाल सरकार को अगले 3 महीने के लिए 80-85 लाख वैक्सीन हर महीने चाहिए। गजबे है #Delhi🧐 pic.twitter.com/W8CeQchSsp
— Avinash Srivastava (@go4avinash) May 8, 2021
ऐसे ऑक्सीजन भी नहीं थी दिल्ली के पास @ArvindKejriwal pic.twitter.com/tHBSihqtZr
— आशीष कुमार(ashish kumar) (@ashish_k1234) May 8, 2021