किन्नर से हुआ प्यार, कर ली शादी, लेकर पहुंचा घर, बहू का चेहरा देखते ही बेहोश हो गई मां, फिर…
न्यूज़ डेस्क। देश भर से ऐसी कई खबरें आ रही हैं, जिसमें दुल्हनें ऐसे फैसले कर रही हैं जिसके बारे में शायद ही आपने-हमने सोचा हो। ताजा मामला एक बार फिर उत्तर प्रदेश से सामने आया है।
शादी के बाद जब बेटा बहू को लेकर घर पहुंचा तो वहां उसकी मां को बेटे के आने की खबर लगी। वो तुरंत ही बहू का स्वागत करने दरवाजे पर पहुंची।
वहां लड़के की मां ने बहू को देखा तो उसे इतना झटका लगा कि वो बेहोश हो गई। उसे जब होश आया तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर था। गुस्से में उसने बेटे और बहू दोनों को घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही ये भी कहा कि उसे ये शादी मंजूर नहीं।
बिहार के सासाराम जिले के करगहर की ये अनोखी शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। लड़के के घर में कोई इस शादी को स्वीकार करने को तैयार नहीं।
बवाल मच गया है। बताया जा रहा है कि करगहर का गोलू पहले एक नाच पार्टी में काम करता था और इस दौरान उसने नंदिनी से शादी कर ली तब से उसके घर में बवाल मचा है।