आंदोलन है या गुंडागर्दी : ये किसान हैं या गुंडे? ट्रेक्टर मार्च में शामिल लोगों ने की महिला पत्रकारों के साथ बदसलूकी
न्यूज़ डेस्क। नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन को लेकर शुरू से ही सवाल उठते रहे हैं। अब 7 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसानों की भीड़ ने महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी की। ट्रैक्टर मार्च कवर करने गईं रिपब्लिक TV की पत्रकार शिखा शर्मा और उनके कैमरापर्सन के साथ भीड़ ने छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की।
आंदोलन नहीं गुंडागर्दी हो रही है,पूरा देश देख ले #TractorMarch में गए मैं और कैमरापर्सन को विरोध के नाम पर मारने और #molest करने की कोशिश कर रही थी ये 500 लोगों की भीड़,किसी तरह ज़िंदा बचे,जवाब दीजिए क्या ये किसान हैं @RakeshTikaitBKU @nstomar pic.twitter.com/tnevD8ezIG
— Shikha Sharma (@shikhasharmaa) January 8, 2021
शिखा ने इस बारे में एक वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आंदोलन नहीं गुंडागर्दी हो रही है, पूरा देश देख ले #TractorMarch में गए मैं और कैमरापर्सन को विरोध के नाम पर मारने और #molest करने की कोशिश कर रही थी ये 500 लोगों की भीड़, किसी तरह ज़िंदा बचे, जवाब दीजिए क्या ये किसान हैं।’
#kisanandolan में किसान कम और गुंडे ज़ादा हैं।मैं पूछना चाहती हूं @RakeshTikaitBKU @Kisanektamorcha Harinder Lakhowal, Manjeet Rai Singh,Dr.Darshan Pal
कहां थे आप सब जब reporters पर जानलेवा हमला हुआ ? विरोध करना और अटैक करने में बहुत अंतर होता है..एक बार फिर बस निंदा मत कीजिएग🙏 pic.twitter.com/BWiXWZYRdl— Malika Malhotra (@malhotra_malika) January 7, 2021
इसके पहले भी कई पत्रकारों के साथ बदतमीजी की खबरें आ चुकी हैं। इसे लेकर पत्रकारों में नाराजगी है।
#FarmersProtestHijacked pic.twitter.com/aEp7XZWOk8
— Malika Malhotra (@malhotra_malika) January 7, 2021