कूचबिहार पहुंचे राज्यपाल का हुआ विरोध, हिंसा पीड़ितों से मुलाकात कर धनखड़ बोले- लोगों की आंखों में पुलिस का डर देखा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ गुरुवार को कूचबिहार पहुंचकर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल पुलिस पर जमकर हमला बोला है। जगदीप धनखड़ ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। मैं यह कभी सोच भी नहीं सकता था। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कूचबिहार के कुछ हिस्सों में हिंसा देखने को मिली थी।

जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने लोगों की आंखों में पुलिस का डर देखा है, वे पुलिस के पास जाने से डरते हैं। उनको घरों को लूटा गया है। मैं वास्तव में हैरान हूं। यह लोकतंत्र का विनाश है। राज्यपाल ने हालात को बयां करते हुए कहा कि लोग अपने घर को छोड़ कर जंगलों में रह रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि वे (गुंडे) एक बार फिर यहां आएंगे और राज्यपाल के सामने सुरक्षा की ऐसी विफलता है। मैं इसे लेकर हैरान हूं। मैं कल्पना कर सकता हूं कि यहां के लोगों को क्या करना चाहिए।

गौरतलब है कि कूचबिहार में कुछ लोगों ने राज्यपाल का विरोध करते हुए गो बैक के नारे भी लगाए। लोगों को इकट्ठा और नारेबाजी करते देख राज्यपाल अपनी गाड़ी से उतरे और कुछ बात भी की। लोगों के विरोध का एक वीडिया भी सामने आए हैं।

राज्यपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हमलों की घटना से वह स्तब्ध थे और उन्होंने हिंसा से प्रभावित विभिन्न जगहों का दौरा करने का निर्णय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए किया। कूचबिहार जिले में विभिन्न स्थानों का दौरा शुरू करते हुए राज्यपाल ने कहा, देश कोविड की चुनौती से जूझ रहा है तथा पश्चिम बंगाल को महामारी और चुनाव बाद हुई हिंसा की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उनके अनुसार यह हिसा केवल इस आधार पर हो रही है क्योंकि कुछ लोगों ने अपनी मर्जी से वोट डालने का फैसला लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.