क्रुणाल पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया, अवैध सोना लाने का आरोप

नई दिल्ली। IPL 2020 समाप्ति के बाद सनसनीखेज खबर ये हैं कि क्रुणाल पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। वे IPL खत्म कर UAE से स्वदेश वापस लौट रहे थे। सूत्रों से जानकारी मिली है कि क्रुणाल पांड्या के पास से अवैध सोना मिला है। जिसकी डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारी जांच कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि क्रुणाल पांड्या के पास से तय सीमा से अधिक सोना पकड़ा गया है। इसके अलावा पांड्या के पास से कुछ और कीमती सामान मिले हैं जिसकी जांच चल रही है। पांड्या के पास से दो सोने के कंगन और कुछ महंगी घड़ियां मिली हैं। कस्टम अधिकारी स्टार क्रिकेटर से पूछताछ कर रहे हैं और DRI को इस बाबत इत्तला कर दी गई है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि पांड्या के पास से जो कुछ मिला है उसके कागजात उनके पास नहीं हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.