लता मंगेशकर को ओवररेटेड कहने पर भड़के अदनान सामी, कहा- बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद, ट्विटर पर छिड़ बहस
मनोरंजन डेस्क। लता मंगेशकर को लेकर ट्विटर पर एक बहस छिड़ गई है। एक ट्विटर यूजर ने लता मंगेशकर को ओवररेटेड और दूसरों का करियर खत्म करने वाला सिंगर बताया। जिसको लेकर बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने ट्रोलर्स को ट्वीट कर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद। असल में जिस फोटो को लेकर लता मंगेशकर को ट्रोल किया जा रहा है, उस तस्वीर को अदनान सामी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था। इस तस्वीर में लता ताई के साथ नूर जहां और आशा भोसले भी दिख रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अदनान सामी ने इसे आईकोनिन और हिस्टोरिक बताया था। इसी बीच कुछ यूजर्स ने लता मंगेशकर को ओवररेटेड बता दिया है।
अदनान सामी ने गुरुवार (14 जनवरी) को ट्वीट कर लिखा, ‘बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद। बेहतर होगा कि मूर्ख दिखने से बेहतर है, जब आपको संदेह है तो कुछ बोलने के बजाय चुप बैठें।’ अदनान सामी ने ये उक्त ट्वीट जिस ट्वीट पर किया, उसमें यूजर ने लिखा है, ” भारतीयों का ब्रेनवॉश किया गया, यह कहकर की लता मंगेशकर के पास शानदार आवाज है।”
'Bandar Kya Jaane Adrak Ka Swaad'.
…It’s better to stay silent and appear stupid than to open your mouth & remove all doubt!! https://t.co/kUi9dsfMGt— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 14, 2021
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘भारतीयों को यह मानने पर मजबूर किया गया है कि लता मंगेशकर की आवाज में जादू है। उनकी आवाज आज बिगड़ी हुई और बहुत ज्यादा यूज्ड है।” इन्ही ट्वीट्स को लेकर अदनान सामी भड़क गए हैं।
What an Iconic & Historic Photo!#LataMangeshkar #NoorJehan #AshaBhosle 💖💖💖@mangeshkarlata @ashabhosle pic.twitter.com/0nMEkFsC0R
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 14, 2021
अदनान सामी द्वारा किए कमेंट के बाद भी लोगों ने ट्रोल करना नहीं छोड़ा। एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि उन्हे खुशी है कि लता मंगेशकर ने उमराव जान में गाना नहीं गाया। फिल्म पाकीजा तक वह ठीक थीं।
गौरतलब है कि ट्विटर पर लता मंगेशकर के फैन्स और ट्रोलर के बीच बहस जारी है। लता को ट्रोल करने वाले लोग उनकी गायकी पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन लता ताई के चाहने वाल लोग ट्रोलर को जवाब भी दे रहे हैं।