मध्यप्रदेश उपचुनाव : मुझे पूरा विश्वास था कि भाजपा को भारी विजय मिलने वाली है – शिवराज सिंह चौहान
भोपाल । मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता का और मेरा आत्मीयता का, प्रेम का और स्नेह का रिश्ता है। मुझे पूरा विश्वास था कि भाजपा को भारी विजय मिलने वाली है। जहां हम जीत रहे हैं वहां अधिकांश सीटों पर 40-50 हज़ार वोटों से जीत रहे हैं ।
वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा उत्साह में नजर आ रही है। यहां की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में से पार्टी ने 19 सीटों पर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है, जिसके बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय विजयी नारों से गूंज उठा है और यहां मिठाईयां बांटी जा रही हैं। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पार्टी कार्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाई।
मध्यप्रदेश की जनता और मेरे बीच एक आत्मीयता का रिश्ता है।
मुझे पूर्ण विश्वास था कि @BJP4MP को मध्यप्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिलने जा रहा है।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/oeHjyc14Fo
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 10, 2020
मिश्रा ने पत्रकारों से कहा, “लोग भाजपा पर भरोसा करते हैं। कांग्रेस में कुछ नहीं बचा है। जब भी वे सत्ता में आते हैं, वे भ्रष्टाचार में संलिप्त हो जाते हैं। दो वर्ष पहले, वे झूठ बोलकर सत्ता में आए थे। हालांकि उनके पास बहुमत नहीं था। उनके पास केवल 5 सीटें ज्यादा थीं और 15 महीनों में, उन्होंने इसे दलालों का गढ़ बना दिया और भाजपा के पक्ष में आज के चुनावी नतीजे इसी का परिणाम हैं। “