महाराष्ट्र में उद्धव सरकार कोरोना पर काबू पाने में फेल, लगातार दूसरे दिन 8000 से अधिक नए मामले

न्यूज़ डेस्क। कोरोना महामारी को लेकर बॉलीवुड स्टार से वाहवाही पाने वाली महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार जमीनी स्तर पर इसपर काबू पाने में विफल रही है। उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली सरकार शुरू से ही कोरोना पर फेल साबित हुई है। अब जब देश भर में कोरोना के मामले खत्म हो रहे हैं महाराष्ट्र में एक बार फिर से उभार पर है। राज्य में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के आठ हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। गुरुवार को 8702 नए मामले सामने आए, जबकि बुधवार को 8807 नए मामले सामने आए थे। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21 लाख 29 हजार 821 तक पहुंच गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हजार 993 हो गई।

भारत में कोरोना टीकाकरण का कुल कवरेज 1.34 करोड के पार हो गया है। शुक्रवार सुबह सात बजे तक 2,78,915 सत्रों में 1,34,72,643 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें से 1,14,39,649 (एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक और 20,32,994 एचसीडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,55,986 है जो कि कुल पॉजिटिव मामलों का 1.41 प्रतिशत है। ऐसा कुछ राज्यों में प्रतिदिन नए मामलों में हो रही वृद्धि के कारण हुआ है। 21 राज्यों में 1,000 से कम सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं। 20 राज्यों ने पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत का एक भी मामला दर्ज नहीं किया है। आज तक कुल 1,07,50,680 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। इसके साथ ही रिकवरी दर 97.17 प्रतिशत हो गई है।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 4,902 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 16,577 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 86.18 प्रतिशत नए मामले 6 राज्यों में दर्ज हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8,702 नए मामले दर्ज हुए हैं, दूसरे स्थान पर केरल है जहां 3,677 जबकि पंजाब में 563 नए मामले मिले हैं।

पिछले 24 घंटों में कोविड से 120 मौतें हुई हैं। इनमें से 85.83 प्रतिशत मामले 6 राज्यों में दर्ज हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 56, केरल में 14 और पंजाब में 13 मौतें दर्ज हुई हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.