राजस्थान: मंदिर पर अवैध कब्जे का विरोध करने वाले पुजारी को 6 लोगों ने पेट्रोल से आग लगा कर मार डाला, इलाज के दौरान हुई मौत
जयपुर। राजस्थान के करौली जिले में राधा गोविन्द मंदिर के 50 वर्षीय पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जलाकर मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजस्थान के खरौली जिले के बुकना गांव में मंदिर के जमीन विवाद में कुछ लोगों ने पुजारी को जिंदा आग के हवाले कर दिया। हालांकि, उस वक्त उनकी मौत नहीं हुई और गंभीर रूप से जख्मी पुजारी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अशोक गहलोत का जंगलराज!
राजस्थान के करौली जिला के सपोटरा में राधागोपाल मंदिर के ब्राह्मण पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जिंदा जला दिया गया है और जीवन के लिए संघर्ष करते हुए आज उन्होंने दम तोड़ दिया।
पहले पालघर अब राजस्थान
चुनावी जनेऊधारी राहुल गांधी कहाँ हैं? #JusticeForBabuPujari pic.twitter.com/sS5hiLhgFy— कुंवर अजयप्रताप सिंह?? (@iSengarAjayy) October 9, 2020
मिली जानकारी के अनुसार, करौली के सपोटरा में बकना गांव में मंदिर की जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर संघर्ष के दौरान कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से जिंदा जलाए जाने के बाद कल रात एक मंदिर के पुजारी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार किया है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है।
राजस्थान के करौली जिला के सपोटरा में राधागोपाल मंदिर के ब्राह्मण पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जिंदा जला दिया गया और उनकी मृत्यु हो गई है।
चुनाव के वक़्त मंदिरों की दौड़ लगाने वाले बंटी बबली अब वहाँ जाएंगें?
जहाँ जहाँ कोंग्रेस का शासन होता है वहाँ हिंदूओं के साथ बर्बरता होती है।— yogi devnath (@YogiDevnath2) October 9, 2020
करौली के SP मृदुल कच्छवा ने कहा कि मरने से पहले मंदिर के पुजारी बाबूलाल ने अस्पताल में पुलिस को एक बयान दिया कि आरोपी कैलाश मीणा और उनके बेटों सहित कुछ प्रभावशाली लोगों ने उनकी जमीन को अतिक्रमण करने की कोशिश की और विवाद के दौरान आरोपियों ने उस बाड़ को आग लगा दी, जिसमें पुजारी गंभीर रूप से जल गए थे।
राजस्थान: मंदिर पर अवैध कब्जे का विरोध करने वाले पुजारी को 6 लोगों ने पेट्रोल से आग लगा कर मार डाला आतंक भिमटो का?. #JusticeForBabuPujari
— खीमराज सनातनी (@XC9JW5jKS4ajrsG) October 9, 2020
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन कर रही है। पुलिस ने पुजारी के बयान के आधार पर मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, अन्य आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। FSL की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्रित किए हैं।
अशोक गहलोत जी जवाब दो आखिर क्या हो रहा आपके राजस्थान में? आखिर अपराधियों के हौसले बुलंद कैसे ? ये किसकी पनाह में हो रहा हैं? न्याय दो न्याय दो बाबू लाल जी पुजारी जी को न्याय दो ? फांसी की सजा होनी चाहिए? @swamidipankar @AnjuMishraaa @Chatterj1Asking #justiceforbabupujari pic.twitter.com/evLBfybtdU
— Suresh Vaishnav (@MARWADI_SURESH_) October 9, 2020
राजस्थान की गहलोत सरकार हर क्षेत्र में नाकाम साबित हो रही है।करौली में एक ब्राह्मण पुजारी को दबंगो ने ज़िंदा जला दिया गया। कांग्रेस शासन काल मे राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं है,लगातार हिंदुओं की हत्याएं हो रही है। शर्म करो गहलोत ?#JusticeForBabuPujari@TheDeepak2020In pic.twitter.com/nKfz4psl47
— आदेश शुक्ला ?? (@adesh_88) October 9, 2020
राजस्थान कारौली में एक पुजारी को जिंदा जला दिया गया।
कहाँ गए वो "मानवाधिकार के रक्षक राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा" ये है राजस्थान की सरकार जहाँ पर साधुओं को भी जिन्दा जला देते हैं!
हाथरस मामले पर झूठ फ़ैलाने और सरकार को बदनाम करने वाली मीडिया कहाँ गई??#JusticeForBabuPujari pic.twitter.com/qLSDnpJcly
— Abhishek Narsingh ?? (@AmanPradyuman) October 9, 2020