क्या दुनिया से खत्म होने जा रहा है कोरोना ? इस तस्वीर में छुपा है राज, लोग लगा रहे अलग-अलग कयास, सोशल मीडिया पर तेजी हो रही वायरल
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के दौर में दुनिया जब एक बार फिर पटरी पर लौटने की कोशिश कर रही है, ऐसे में हर कोई उम्मीद कर रहा है कि हालात जल्द सामान्य होंगे। सोशल मीडिया यूजर्स भी अपने-अपने तरीके से उस उम्मीद को कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार नेटिजन्स ने एक नवजात बच्चे में उस उम्मीद को तलाशा है। यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
तस्वीर में नजर आ रहा है कि एक नवजात बच्चा जो डॉक्टर की गोद में है और वह मास्क हटाता हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द दुनिया मास्क फ्री होने जा रही है, यानी कोरोना अब ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकता है।
दरअसल यह तस्वीर संयुक्त अरब अमीरात के एक हॉस्पिटल की है। डॉक्टर समीर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। फोटो में एक नवजात बच्चा है, जो पैदा होती ही डॉक्टर के मुंह से सर्जिकल मास्क हटा रहा है। यह तस्वीर शेयर करते हुए डॉक्टर ने लिखा कि हम अब जल्द मास्क हटाने के लिए तैयार हैं।
लोगों ने इस तस्वीर को कोरोना वायरस से जोड़कर वायरल कर दिया है। सभी का कहना है कि यह एक उम्मीद है कि जल्द दुनिया से कोरोना खत्म होने वाला है और लोग मुंह से मास्क हटाने वाले हैं। इस तस्वीर को अब तक 37 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।