मास्क नहीं पहनना पड़ेगा भारी, दिल्ली सरकार ने जुर्माना बढ़ाकर 2,000 रुपए किया
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने हालात भयावह बना दिए हैं। हालात की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में कोरोना को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। ज्ञात हो कि दिल्ली में पहले मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना होता था, जिसे बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया गया है।
आज सर्वदलीय बैठक में सभी दलों का सहयोग माँगा। ये वक़्त राजनीति का नहीं बल्कि सेवा का है। सभी दलों से निवेदन किया कि वे अपने कार्यकर्ताओं से सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क बँटवाएं। सभी दलों ने आश्वासन दिया कि वे राजनीति छोड़कर जनसेवा करेंगे। pic.twitter.com/Ft2iqiUWrd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 19, 2020
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना महामारी अपने वीभत्स रूप में नजर आ रही है। राजधानी में 24 घंटे में मौत का नया रिकॉर्ड बन गया है। बीती रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कल सबसे ज्यादा 131 लोगों ने जान गंवा दी है। केजरीवाल ने सभी दलों के लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर वे ज्यादा से ज्यादा मास्क बांटें। साथ ही यह भी कहा कि यह समय साथ मिलकर काम करने का है, न कि एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने का।
वहीं, 24 घंटे में 7486 नए मामले दर्ज किए गए। देश में कोरोना का आंकड़ा 89 लाख 60 हजार के करीब पहुंच गया है। 24 घंटे में करीब 45 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि इतने ही समय में करीब 49 हजार लोग रिकवर हुए हैं।
दिल्ली सरकार ने कोरोना के लिए बेड्स बढ़ाने के लिए अहम निर्णय लिया है। सभी प्राइवेट अस्पतालों में ICU के 80% बेड और नॉन ICU बेड 60% तक आरक्षित किए जा रहे है।
दिल्ली में कुल मिलाकर 1413 ICU बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं।- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/29OOedzbLE
— AAP (@AamAadmiParty) November 19, 2020
बैठक में कांग्रेस ने बाजारों को बंद करने का विरोध किया। इसके अलावा भाजपा ने कुप्रबंधन और बेड की संख्या में वृद्धि का मामला उठाया। कांग्रेस ने सार्वजनिक रूप से छठ पर प्रतिबंध नहीं लगाने के लिए दिल्ली सरकार को एक चिट्ठी भी दिया है। बैठक में शामिल होने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी भी पहुंचे थे।