प्रधानमंत्री मोदी ने मिथिलांचल के लोगों का 86 साल पुराना सपना किया साकार, अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा- अहां त हमर कलेजा लूटि लेलहुं

न्यूज़ डेस्क। बिहार में शुक्रवार को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नया इतिहास रचा गया। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोसी रेल मेगा ब्रिज समेत रेलवे की 12 अन्‍य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 5 नई ट्रेनों का भी तोहफा दिया। कोसी नदी पर रेल पुल के बनने से सबसे ज्यादा फायदा दरभंगा, मधुबनी, सुपौल और सहरसा जिले में रहने वाले लोगों को होगा। इसी के साथ ही मिथिलांचल के लोगों का 86 साल पुराना सपना साकार हो गया। बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम की जमकर सराहना की है। उन्होंने ये कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके दादाजी का सपना पूरा कर दिया।

संजय मिश्रा ने कहा- मैं मिथिला का हूं
बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने कहा, ‘मैं मिथिला का हूं, जो कि विद्यापति, मधुबनी पेंटिंग्स, अपने लोक संगीत के लिए जाना जाता है। मेरे दादा जी बताते थे 1887 में ब्रिटिश राज में अंग्रेजों ने कोसी नदी के ऊपर एक पुल बनाया था। 1934 में बाढ़ और भूकंप एक साथ आने से ये पुल पूरी तरह से टूट गया। उसके बाद से उसे बनाने की कभी कोशिश नहीं की गई।’

‘दादा जी नहीं रहे लेकिन उनका सपना हुआ साकार’
दिग्गज अभिनेता ने आगे कहा कि अब दादा जी नहीं रहे लेकिन उनका सपना साकार हुआ। भारत सरकार ने 2020 में हमारे देश को और बिहार को एक उपहार दिया। कोसी में महासेतु जो कि दो किमी. लंबा है। हम भारत सरकार से वादा करते हैं कि इसे अपना समझेंगे और इसे संभालेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिग्गज अभिनेता का ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.