प्रधानमंत्री मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात, जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दीं बधाई और शुभकामनाएं।
न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Spoke to my friend President Vladimir Putin @KremlinRussia_E to greet him on his birthday today. Appreciated his immense personal contribution to strengthening the Special & Privileged Strategic Partnership between India and Russia.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2020
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपने पुराने सम्बन्धों और मित्रता को याद किया और दोनों देशों के बीच विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत करने में उनकी व्यक्तिगत भूमिका के लिए उनकी सराहना की।
दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी से उत्पन्न चुनौतियों समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करते रहने पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जनस्वास्थ्य संबंधी आपदा के सामान्य होने के बाद वह राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के प्रति उत्सुक हैं।