पाक-अफगानिस्तान ने कोरोना को भारत से बेहतर संभाला…मोदी सरकार पर राहुल गांधी का फिर हमला

नई दिल्ली। भारत में कोरोना से निपटने को लेकर राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। कोरोना और अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है और कहा है कि कोरोना का मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भारत से बेहतर तरीके से किया। इसके लिए राहुल गांधी ने एक ग्राफ भी शेयर किया है, जिसमें देश और उनके GDP के आंकड़े दिए हुए हैं।

डेटा शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार की एक और ठोस उपलब्धि। पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी भारत से बेहतर कोरोना वायरस महामारी को संभाला है। राहुल गांधी ने एक चार्ट भी शेयर किया है, जिसमें GDP के आंकड़े दिखाए गए हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान समेत एशियाई देशों के आंकड़े दिए गए हैं, जिनमें कोरोना काल में सबसे अधिक जीडीपी भारत की ही गिरी है।

ज्ञात हो कि भारत में कोरोना वायरस के मामले 73 लाख पार कर चुके हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पाकिस्तान में कोरोना के जहां 321,877 मामले हैं, वहीं अफगानिस्तान में 40 हजार केस हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि इन दोनों देशों की आबादी भारत के मुकाबले काफी कम है।

भारत में पिछले 24 घंटों में 63,371 नए कोविड-19 मामलों और 895 मौतों की एक रिपोर्ट दर्ज हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जानकारी के अनुसार कुल 73,70,469 मामलों में से 8,04,528 सक्रिय, 64,53,780 ठीक हो चुके और अब तक कुल 1,12,161 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.