मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले, 22 जिलों में नहीं मिला कोई नया मामला

भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत की नहीं हुई है और प्रदेश के 52 जिलों में से 22 जिलों में रविवार को इस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। यह जानकारी मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा, हालांकि, प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,56,398 तक पहुंच गयी।

अधिकारी ने बताया कि अब तक प्रदेश में इस बीमारी से कुल 3,820 लोगों की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के इंदौर एवं भोपाल में 49-49 नये मामले आये। अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कुल 2,56,398 संक्रमितों में से अब तक 2,50,537 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 2,041 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं, रविवार को 217 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.