इस साल केजरीवाल का मफलर देख AAP नेता सहित लोग ले रहे मजे, कहा- ‘मफलरमैन रिटर्न’, अब आधिकारिक रूप से सर्दी की घोषणा हुई है
न्यूज़ डेस्क। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनका मफलर एक दूसरे का पर्याय बन चुके हैं। मफलर केजरीवाल की एक खास पहचान बन चुका है, क्योंकि ठंड के दिनों में केजरीवाल के मफलर की काफी चर्चा होती है। ‘मफलरमैन’ के नाम से मशहूर केजरीवाल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जाती हैं। आम लोग ही नहीं, आम आदमी पार्टी के नेता भी हल्के-फुल्के अंदाज में मुख्यमंत्री केजरीवाल की तस्वीर शेयर कर मौज लेते हैं। केजरीवाल की मफलर वाली नई तस्वीर का इंतजार बुधवार को खत्म हो गया।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली की तीमारपुर विधानसभा सीट से विधायक दिलीप पाण्डेय ने ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मफलर और स्वेटर पहने एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि अब आधिकारिक रूप से सर्दी की घोषणा हो चुकी है।
It’s official now. Winter has arrived☺️#MufflerMan @ArvindKejriwal pic.twitter.com/kw52nvl9n7
— Dilip K. Pandey – दिलीप पाण्डेय (@dilipkpandey) December 2, 2020
दिलीप पाण्डेय के इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रिया देने वाले यूजर्स की होड़ लग गई। कई यूजर्स ने तस्वीर पर मजेदार टिप्पणियां लिखकर खूब मजे लिए। एक यूजर ने केजरीवाल के धांसू फोन पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि ‘एक आम आदमी के पास खास फोन’, वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘दिल्ली वालों मफलर निकल चुका है मतलब दिल्ली की असली सर्दी का मज़ा लीजिए।’
दिल्ली वालों मफलर निकल चुका है मतलब दिल्ली की असली सर्दी का मज़ा लीजिए। ?☺️☺️#MufflerMan
— tkbhat ?? (@bhatvicky73) December 2, 2020
देखना वीरों व किसानों अपने देश पे कोई इल्ज़ाम न आये #आपको हिंदुस्तान की क़सम ??
— ACP Punj Virendra (@PunjVirendra) December 2, 2020
आम आदमी कंजर @ArvindKejriwal का खास फोन, मोफलर के साथ सर्दी की शुरुआत आम आदमी के नाम पर दिल्ली की जनता को मुर्ख बनाता नटवरलाल।
— आनंद सिंह (@anandvisen1) December 2, 2020