Neena Gupta ने पिता को ही मान लिया था बॉयफ्रेंड! पर्सनल लाइफ के राज से उठा पर्दा, उड़ गए होश…
नई दिल्ली। TV और फिल्मों की मशहूर अदाकारा नीना गुप्ता (Neena Gupta) अक्सर अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल वजहों से ख़बरों में रहती हैं। नीना ने अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में हमेशा खुलकर बात की है। इस बार नीना गुप्ता ने कुछ ऐसी बातें साझा की है जिसे सुनकर कोई भी सोच में पड़ जाए। साल 1982 में आई फिल्म ‘ये नजदीकियां’ से अपने हिंदी फ़िल्मी सफर की शुरुआत करने वाली नीना ने अपने हालिया इंटरव्यू में यह बताया कि उन्होंने कई बार बहुत लंबे वक़्त तक खुद को अकेले पाया है। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि उनका कोई बॉयफ्रेंड या पति नहीं था।
नीना गुप्ता ने इंटरव्यू में यह खुलासा किया कि कई बार उनके काम का मजाक उड़ाया गया और उनके काम का अनादर किया गया जिसके वजह से वो अकेला महसूस करती थीं। नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने कहा, ‘क्योंकि कई साल तक मेरा कोई बॉयफ्रेंड या पति नहीं था। बल्कि मेरे पिता ही मेरे बॉयफ्रेंड थे। वह घर के मुखिया थे। वह तब मुझे संभाला करते थे जब कभी मैं टूट कर बिखरती थीं। कई बार अकेलेपन के अँधेरे में मैंने खुद को पाया है मगर ईश्वर की कृपा से मैंने उस वक़्त से लड़कर खुद को वहां से बाहर निकाल लिया। मैं कभी भी अपने अतीत में डूबी नहीं।’
गौरतलब है कि नीना गुप्ता वेस्ट इण्डीज के प्रसिद्द क्रिकेट खिलाडी विवियन रिचर्ड्स से सम्बन्ध थे, जिससे उन्हें एक बेटी भी है, जिसका नाम है मसाबा गुप्ता। एक लम्बे अन्तराल के बाद नीना ने वर्ष 2008 मे पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली।