देश में संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून तभी तक जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं : नितिन पटेल

गांधीनगर। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिससे आने वाले समय में बवाल बढ़ सकता है। नितिन पटेल ने बयान देते हुए कहा कि संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात तब तक चलेगी जब तक हिंदू बहुसंख्यक है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस दिन हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे उस दिन यह सब नहीं रहेगा। नितिन पटेल की यह टिप्पणी गांधीनगर के भारत माता मंदिर से आई। यह भारत माता मंदिर राज्य का यह पहला मंदिर है। जिस वक्त नितिन पटेल ने यह बयान दिया उस वक्त राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा और वीएसपी तथा आरएसएस के कई शीर्ष नेता मौजूद थे।

अपने बयान में नितिन पटेल ने साफ तौर पर कहा कि हमारे देश में कुछ लोग संविधान और धर्मनिरपेक्षता की बात लगातार करते हैं। लेकिन मैं आपको बताता हूं और आप इसे वीडियो बनाकर रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो जरूर करें, मेरे शब्दों को आप लिख ले। संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून आदि की बात करने वाले ऐसा तब तक करेंगे जब तक इस देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन हिंदुओं की संख्या घटती है, दूसरों की वृद्धि होती है तब न धर्मनिरपेक्षता, न लोकसभा, न संविधान। सबकुछ हवा में उड़ा दिया जाएगा। कुछ भी ऐसा नहीं रहेगा।

अलग-अलग समाचार पोर्टल पर छपी खबर के मुताबिक पटेल ने अपने लगभग 37 मिनट के भाषण में आगे कहा, ‘मैं सभी के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मुझे इसे भी स्पष्ट करना चाहिए। लाखों मुसलमान देशभक्त हैं, लाखों ईसाई देशभक्त हैं। भारतीय सशस्त्र बलों में हजारों मुसलमान हैं। गुजरात पुलिस बल में हजारों मुसलमान हैं। वे सभी देशभक्त हैं।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.