कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम बोले- फिर बहाल हो अनुच्छेद 370, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सनसनीखेज बयान देते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को फिर से बहाल करने की पैरवी की है। साथ ही चिदंबरम ने प्रस्वात दिया है कि अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए अहम सियासी दलों का गठजोड़ बने। चिदंबरम ने सलाह दी है कि कि केंद्र सरकार को अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान हटाने संबंधी फैसलों को निरस्त करना चाहिए।

पूर्व गृह मंत्री ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के लोगों के अधिकारों की बहाली के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ने के मकसद से वहां के मुख्यधारा के क्षेत्रीय दलों का साथ आना एक ऐसा घटनाक्रम है जिसका भारत के सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए।’

पी चिदंबरम ने अपने बयान में कहा कि केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर के लोगों को पृथकतावादी नजरिए से देखना बंद करना होगा। देश विरोधी होने का जम्म कश्मीर के लोगों पर तोहमत लगाने का चिदंबरम ने आरोप लगाया। चिदंबरम ने कहा, ‘कांग्रेस दर्जे और जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों की बहाली के लिए संकल्पबद्ध खड़ी है. सरकार को पांच अगस्त, 2019 को लिए गए मनमाने और असंवैधानिक फैसलों को निरस्त करना चाहिए।’

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में मुख्य धारा के राजनीतिक दलों ने गुरुवार को बैठक की और पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे को बहाल करने पर जोर दिया। गठबंधन इस मुद्दे पर सभी बाकी पक्षों से भी बातचीत करेगा।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के घर पर हुई बैठक में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन, पीपल्स मूवमेंट के नेता जावेद मीर और माकपा नेता मोहम्मद युसूफ तारिगामी ने हिस्सा लिया। इस गठबंधन को लगता है अब कांग्रेस का भी समर्थन हासिल हुआ है जो इनके लिये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं। कम से कम चिदंबरम के सपोर्ट में आने के बाद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को इस बारे में अपना मंतव्य देना ही होगा।

बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की तारीफ करते हैं और चिदंबरम कहते हैं कि कांग्रेस चाहती है कि अनुच्छेद 370 वापस हो जाए। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री के इस ट्वीट के फौरन बाद बीजेपी नेताओं ने उन पर पलटवार किया, वहीं सोशल मीडिया पर भी चिदंबरम लोगों के गुस्से का शिकार बने।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.