‘गलती हो गई अब TMC जॉइन करना चाहते हैं, पश्चिम बंगाल में BJP वर्कर सड़क पर घूम-घूम कर मांग रहे माफी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां कुछ लोग सड़कों पर घूम-घूम कर लाउडस्पीकर से ऐलान कर रहे हैं कि उनसे गलती हो गई और वो अब तृणमूल कांग्रेस (TMC) जॉइन करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि वीरभूम जिले के एक गांव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता पूर्व में भाजपा जॉइन करने को लेकर सार्वजनिक तौर पर मांफी मांग रहे हैं। मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता गांव के स्थानीय बाजार में मार्च करते नजर आए। लाउडस्पीकर पर एक कार्यकर्ता कह रहे थे कि ‘बीजेपी में शामिल होकर हमने गलती कर दी है। हमने स्थानीय पंचायत को बदनाम किया है। अब हम टीएमसी के साथ काम करना चाहते हैं।’
इधर वीरभूम जिले के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष ध्रुव सारा ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘हमारे कार्यकर्ताओं को डरा-धमका कर ऐसा करवाया जा रहा है। ध्रुव सारा ने कहा कि ‘यह प्रजातंत्र के लिए शर्म की बात है। लोगों के प्रजातांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं। हमारे जमीनी कार्यकर्ता डर के साये में रह रहे हैं। उन्हें जबरन ऐसा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’
It was a mistake, want to join TMC now: BJP workers issue public apology over microphone at a village in Birbhum ! pic.twitter.com/ccU70rKIEm
— Indrajit | ইন্দ্রজিৎ – কলকাতা (@iindrojit) June 8, 2021
ध्रुव सारा ने इस दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा का भी जिक्र किया है और कहा कि इस हिंसा में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था। हालांकि, राज्य सरकार ने बीजेपी के आरोपों पर उस वक्त जवाब दिया था कि बीजेपी इस मामले में राजनीति कर रही है और हमले में टीएमसी कार्यकर्ता घायल हुए हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी के कुछ बड़े नेता भी TMC में वापस जाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि दीपेश विश्वास और सोनाली गुहा ने ममता बनर्जी को खत लिख कर उन्हें माफ कर देने की बात कही थी और पार्टी में वापस लौटने की इच्छा जाहिर की थी। दोनों नेताओं को जब टीएमसी ने चुनाव से पहले टिकट देने से इनकार कर दिया था तब उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था।