पत्नी को ED का समन मिलने पर भड़के, नॉटी बताने वाले संजय राउत, कहा- मुझसे पंगा मत लेना, “मैं नंगा आदमी हूँ, मैं शिवसैनिक हूँ”

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन जारी किया है। ये नोटिस पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (PMC) घोटाले की जांच के मामले में भेजा गया है। ED ने वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

बताया जा रहा है कि संजय राउत के नजदीकी प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ED ने गिरफ्तार किया था। प्रवीण राउत के अकाउंट से कुछ ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में होने का पता चला है। प्रवीण राउत और वर्षा राउत के बीच 50 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है। अब ED इस संबंध में जांच आगे बढ़ाना चाह रही है।

प्रवर्तन निदेशालय जानना चाहती है कि प्रवीण राउत और वर्षा राउत के बीच ये ट्रांजेक्शन कैसे हुआ है? ED ने पूरी जानकारी जुटाने के लिए ही संजय राउत की पत्नी को समन किया है। समन से संजय राउत भड़क उठे और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

पत्नी के नाम ईडी के समन से भड़के राउत ने कहा कि वह इस तरह की चीजों से डरने वाले नहीं हैं। संजय राउत ने कहा कि मुझसे पंगा मत लेना मैं नंगा आदमी हूं और शिवसैनिक हूं। मेरे पास 121 लोगों के नाम हैं। जल्द ही ईडी को दूंगा। इतने नाम हैं कि 5 साल ईडी को काम करना पड़ेगा। तब ईडी को पता चलेगा कि किससे पंगा लिया है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि अगर वर्षा राउत निर्दोष है तो दो बार पहले भी समन किए जाने पर ED के सामने क्यों नहीं हाजिर हुईं।

पिछले साल सितंबर में भारतीय रिजर्व बैंक को PMC बैंक घोटाले का पता चला था। रिजर्व बैंक को पता चला था कि PMC बैंक एक रियल इस्टेट डेवलेपर को करीब 6500 करोड़ रूपए लोन देने के लिए नकली बैंक खातों का उपयोग कर रहा है। इसके बाद रिजर्व बैंक ने PMC बैंक से पैसे की निकासी पर सीमा लगा दी थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.