पीएम मोदी के मुरीद हुए पाकिस्तानी, भारतीय एथलीटों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधा देने के लिए की तारीफ
न्यूज़ डेस्क। पीएम नरेन्द्र मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराई थीं। इसका फायदा टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों को मिल रहा है। जहां भारत के खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं, वहीं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पाकिस्तानी भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही अपने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान को प्रधानमंत्री मोदी से सीख लेने की नसीहत दे रहे हैं।
Its really great to see many pakistanis praising our pm @narendramodi for arranging best infrastructure for our athletes to train 👌👌 👏👏 https://t.co/MyJefLgdRW
— Aravind (@stranger2898) August 7, 2021
जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कई पाकिस्तानियों ने नीरज चोपड़ा की तारीफ की है। साद नाम के एक पाकिस्तानी ने कहा कि सोने की चाहत आसान है, लेकिन उसको पाने के लिए तैयारी करना बड़ा कठिन है। बेहतर तैयारी के कारण ही आज नीरज ने पहला स्थान हासिल किया। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से पहले हम अपने देश के एथलीट का नाम भी नहीं जानते थे।
Demanding Gold is easy, But preparing for Gold isn't.
This is why Neeraj stand at the top, we didn't even know the name of our athlete before he qualified for the final. https://t.co/CjGa1ec4ex
— S A A D 🇵🇰 (@SaadSays22_) August 7, 2021
नीरज चोपड़ा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य पाकिस्तानी ने कहा कि ऐसे बनते हैं ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट! नीरज ने यूरोप में प्रशिक्षण लिया था और उनके पास एक जर्मन कोच भी है। हमारे यहां पाकिस्तान में अरशद जैसे लोगों को बुनियादी आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं भी नहीं मिलती है।
As far as preparations for @Tokyo2020 are concerned, all my requirements have been taken care of in the best possible way. I'm training in Europe currently and am thankful for the efforts made by the government and the Indian embassy, despite the tough visa rules.
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) June 16, 2021
माज़ अहमद नाम के एक अन्य पाकिस्तानी ने नीरज चोपड़ा की सफलता के बाद भारत और पाकिस्तान की खिलाड़ियों की तुलना करते हुए कहा कि जहां भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी इससे वंचित है। आप पहले भारतीय खिलाड़ियों को देखिए और फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को, आपको अंतर पता चल जाएगा।
Just see this and then see Pakistani player. This is the difference. https://t.co/N7dzh0B6Y4
— Maaz Ahmed ( Babar's World )🇵🇸 #KarachiKings (@Maaz_hun_yaar) August 7, 2021
गौरतलब है कि 23 जुलाई, 2021 को टोक्यो ओलंपिक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ओलंपिक खिलाड़ियों से उनकी तैयारी और सफर के बारे में बातचीत की थी। उस समय प्रधानमंत्री मोदी ने युवा जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा से बात की थी और उनका हौसला बढ़ाया था। इससे पहले मई 2019 में जब नीरज चोपड़ा की कोहनी का मुंबई में आपरेशन हुआ था, तब पीएम मोदी ने उनके जल्द फिट होने की कामना भी की थी। इसी तरह टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता और वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू के इलाज और प्रशिक्षण में प्रधानमंत्री मोदी ने सीधी मदद की थी।