प्रधानमंत्री मोदी ने जताया काशी के डोम राजा के निधन पर शोक

न्यूज़ डेस्क। पीएम नरेन्द्र मोदी ने काशी के डोम राजा जगदीश चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जगदीश चौधरी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। डोम राजा जगदीश चौधरी 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावक थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि वाराणसी के डोमराजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे। उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.