कोरोना से लड़ने के लिए हमारी पढ़ाई कुर्बान करनी पड़ जाए तो मोदी जी हम तैयार, पीएम मोदी से बच्चों की दिलचस्प अपील, मजेदार वीडियो देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे
न्यूज़ डेस्क। जब से कोरोना महामारी आयी है बच्चों के स्कूल नहीं खुले है। इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसी बीच बच्चों की पढ़ाई को लेकर मजेदार वीडियो भी वायरल होते रहे हैं जिसकों देखने के बाद लोगों ने स्कूल खोलने की मांग भी कई बार की है। लेकिन इस बार बच्चों का जो वीडियो वायरल हुआ है वो कुर्बानी से जुड़ा हुआ है। इसमें दो बच्चे खड़े होकर कह रहे है कि कोरोना से लड़ने के लिए हमारी पढ़ाई कुर्बान करनी पड़ जाए तो मोदी जी हम तैयार है, इसके बाद दूसरा बच्चा बोलता है कि अगर सात साल भी स्कूल बंद करना पड़ जाए तो ये बलीदान हम देंगे।
#कोरोना से हम जंग जीतेंगे ज़रूर। बच्चा-बच्चा बलिदान के लिए तैयार है। ☺️ pic.twitter.com/d0A5a7x4sy
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) June 4, 2021
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है। इस वीडियो पर ट्विटर यूजर्स काफी दिलचस्प प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-मोदी जी,इन बच्चों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। एक दूसरे यूजर ने लिखा-ऐसे बच्चे ही बड़े होकर नेता बनते हैं। एक यूजर ने लिखा बेचारे मासूम है। लेकिन हिम्मत तो दिखाया बच्चों ने। पप्पू की तरह भ्रम तो नहीं फैला रहे हैं।
मोदी जी,इन बच्चों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए!😂
— N K khaitan (@khaitan48) June 4, 2021
बेचारे मासूम है अपने फायदे के लिए।😀 लेकिन हिम्मत तो दिखाया बच्चों ने । पप्पू के तरह भ्रम तो नहीं फैला रहे हैं। मासूम।
— Ranjay. (@skijp28) June 4, 2021
छोटा वाला तो अपनी खुशी छिपा कर बलिदान देने को तैयार हैं
अपने हृदय पर पत्थर रखकर बलिदान देने को हम तैयार हैं।,😂😂— पूर्णिमा चौबे Support's CAA (@PurnimaChaubey2) June 4, 2021
😂 laughed to hear the voice of that second boy who is telling like Gabbar Singh at the end of dialogue with different pitch notes ‘ye balidaan..hum denge’👏🤣
— Deepak Singh (@DeepakSingh_003) June 4, 2021
ऐसे ही शूरवीरो की जरूरत है भारतभूमि को, जहा बच्चा बच्चा बलिदान देने के लिए हमेशा तैयार रहे।
जय हिंद— Honey (@Sober_enuf) June 4, 2021
ऐसा बलिदान देने का मौका हमारे समय में नहीं था….. 😂🤪😆
— Narendra Kumar (@Narendrakumr53) June 4, 2021