400 की वैक्सीन 1000 में बेच रही पंजाब सरकार? जावड़ेकर बोले- वैक्सीनेशन में भी मुनाफा कमाना चाहती कांग्रेस
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच जहां कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत है। कई जगह वैक्सीन न मिल पाने की वजह से टीकाकरण केंद्रों पर ताले लगाने पड़े हैं। लेकिन कांग्रेस शासित पंजाब राज्य में कोरोना टीके को लेकर गंभीर आरोप कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर लग रहे हैं। कांग्रेस सरकार पर कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी के आरोप लगाए जा रहे हैं। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज एक ख़बर आई है कि पंजाब सरकार को वैक्सीन की 1,40,000 से ज़्यादा डोज़ 400 रुपये में मिलीं और वो वैक्सीन उन्होंने 20 निजी अस्पतालों को 1000 रुपये में दी। वैक्सीनेशन में भी राज्य सरकार मुनाफा कमाना चाहती है, ये जनता का कैसा प्रशासन है।
पंजाब कोरोना से प्रभावित है, वैक्सीन का ठीक प्रबंधन नहीं हो रहा। पिछले 6 महीने से उनकी आपसी लड़ाई चल रही है,पूरी पंजाब सरकार और पार्टी 3-4 दिन से दिल्ली में है,पंजाब को कौन देखेगा?
On top of this there are news reports that Congress govt. in Punjab is profiteering from Vaccines pic.twitter.com/yczM2OpiP5
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 4, 2021
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पंजाब कोरोना से प्रभावित है, वैक्सीन का ठीक प्रबंधन नहीं हो रहा। पिछले 6 महीने से उनकी आपसी लड़ाई चल रही है, पूरी पंजाब सरकार और पार्टी 3-4 दिन से दिल्ली में है, पंजाब को कौन देखेगा? अपनी अंदरूनी राजनीति के लिए पंजाब के लोगों की अनदेखी करना कांग्रेस का बड़ा पाप है।
पंजाब सरकार ऊंचे दामों पर निजी अस्पताल को वैक्सीन बेचने के आरोपों पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि हम इस बात(पंजाब सरकार वैक्सीन 400 में खरीदकर निजी अस्पताल को 1,060 में बेच रही है)को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और हम इसकी जांच करेंगे।